मानसिक और आर्थिक दबाव से परेशान युवक ने की आत्महत्या, पिता-पुत्र गिरफ्तार, जांच में सामने आई ये बात

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– मजदूरी नहीं मिलने से एक मजदूर ने आत्महत्या कर ली थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू की। इस मामले में पुलिस ने पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। मामला बलरामपुर जिले के सनावल थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के अनुसार मृतक जय गोविंद मानिकपुरी को दो साल पहले ठेकेदार रामचंद्र मानिकपुरी (32) मजदूरी के लिए लाया था। उससे राजमिस्त्री का काम लिया। आरोप है कि करीब 1 लाख रुपए की मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया। मजदूरी मांगने पर ठेकेदार ने यह कहकर भगा दिया कि सारा पैसा चुका दिया गया है। बीते 30 जुलाई को लौटते समय मृतक जय गोविंद की बाइक मजदूरों ने छीन ली।
ठेकेदार रामचंद्र ने फोन पर मजदूरों को कहा था कि उनकी रकम जय गोविंद देगा, नहीं तो उसकी बाइक रख लें। वह मदद के लिए ठेकेदार के पिता रामशरण के पास गया, तो उसने झगड़ाकर जान से मारने की धमकी दी। मानसिक और आर्थिक दबाव से टूटकर जय गोविंद ने 31 जुलाई की रात से 1 अगस्त के बीच फांसी लगाकर जान दे दी। इस पूरे मामले में पुलिस ने ठेकेदार रामचंद्र मानिकपुरी (32) और उनके पिता रामशरण मानिकपुरी (65) को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c
यह खबर भी जरुर पढ़े
युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, वीडियो-ऑडियो में जताया दर्द, दो आरोपी गिरफ्तार