छत्तीसगढ़ के गरबा महोत्सव में दिखेगा बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा-अंजली अरोड़ा का जलवा, इस जिले में हो रहा आयोजन, विहिप ने किया विरोध

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवरात्र पर्व के मौके पर इस बार खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। 28 और 29 सितंबर को आयोजित होने जा रहे गरबा महोत्सव में बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा अपनी भक्ति और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। आयोजन में सोशल मीडिया स्टार अंजली अरोड़ा भी अपनी प्रस्तुति देंगी।
दरअसल, अंबिकापुर में नवरात्रि पर्व पर आयोजित गरबा कार्यक्रम में यू-ट्यूबर एल्विस यादव और अंजली अरोड़ा को बुलाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बॉलीवुड हीरो गोविंदा का भी कार्यक्रम रखा है। एल्विस का कार्यक्रम आज यानि 27 सितंबर को है। 28 सितंबर को अंजलि अरोड़ा और 29 सितंबर को गोविंदा का कार्यक्रम है। यहां डांडिया पास की कीमत 800 से 25 हजार तक रखी गई है। वहीं कलाकारों के साथ फोटो के लिए 11,000 का चार्ज अलग से रखा गया।
इस आयोजन को लेकर अंबिकापुर ही नहीं, बल्कि सूरजपुर, बलरामपुर समेत आसपास के जिलों में भी खासा उत्साह है। आयोजक विवेक अग्रवाल और रक्षित अग्रवाल के अनुसार यह आयोजन पूरी तरह पारिवारिक और भक्तिमय वातावरण में होगा, जिसमें भक्ति गीतों और पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुति होगी। सभी आयु वर्ग के लिए खुले इस आयोजन का उद्देश्य शहरवासियों को भक्ति और संस्कृति से जोड़ना है। युवाओं को गरबा व सांस्कृतिक परंपराओं से जोड़ने उन्हें आमंत्रित किया है।
डीजे संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि पूरे कार्यक्रम में केवल भक्ति गीत और सरगुजिया धुनें ही बजेंगी। हालांकि कार्यक्रम को लेकर हिंदुवादी संगठन ने विरोध किया है। उनका कहना है कि एल्विस यादव और अंजली अरोड़ा दोनों ही कलाकार विवादित है। वे अश्लीलता फैलाते हैं। उनका कार्यक्रम में अंबिकापुर में नहीं होने देंगे। हिंदू संगठन आज एल्विस और अंजली दोनों कलाकारों का पुतला जलाकर विरोध जताया।
तीनों कार्यक्रम अलग-अलग दिन है
नवरात्र के अवसर पर अंबिकापुर में आयोजन समिति करण घोष एंड पर्पल संग जस्ट डांडिया रास गरबा महोत्सव का आयोजन करा रही है। एल्विस यादव का कार्यक्रम शनिवार (27 सितंबर) को होटल पर्पल आर्किड में आयोजित किया गया है। जबकि अंजली अरोड़ा का कार्यक्रम 28 सितंबर को सरगवां पैलेस में आयोजित किया गया है। वहीं, सरगवां पैलेस में 29 सितंबर को गोविंदा का कार्यक्रम है।
अश्लीलता फैलाने वालों का नहीं होने देंगे कार्यक्रम
हिंदुवादी संगठनों ने सरगुजा एसपी और कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपकर एल्विस यादव और अंजली अरोड़ा के कार्यक्रम के विरोध का ऐलान किया है। संगठन से जुड़े युवाओं ने कहा कि दोनों कलाकार सोशल मीडिया में विवादों के कारण चर्चा में रहे हैं। वे अश्लीलता फैलाते हैं। ऐसे कलाकारों का कार्यक्रम अंबिकापुर में नहीं होने देंगे। डांडिया एवं गरबा का धार्मिक महत्व है और ऐसे अश्लीलता फैलाने वालों का यहां कोई काम नहीं है। हालांकि आयोजन समिति का कहना है कि इस बात का विशेष ध्यान रखेगा कि कार्यक्रम में कोई अश्लीलता ना हो।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c
यह खबर भी जरुर पढ़े
गरबा आयोजनों में अश्लील गानों पर रोक लगाने की मांग, पुलिस-प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन