मां को विदा करते हुए भावुक हुए श्रद्धालु, विसर्जन में छलके आंसू, विसर्जन स्थल पर गूंजे जयकारे, वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– बुधवार को मां दुर्गा की प्रतिमाओं और जंवारा को विसर्जित करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। शक्ति की उपासना का नौ दिवसीय पर्व नवरात्रि भक्तिभाव पूर्वक मनाया गया। इस दौरान देवी के नौ स्वरूपों की पूजा-अर्चना की गई। नवरात्रि के आठवें दिन महाअष्टमी पर मंदिरों और दुर्गा पंडालों में हवन किए गए। बुधवार को शीतला मंदिर में प्रतिमा विसर्जन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।

शीतला तालाब जाने वाले मार्ग पर हजारों श्रद्धालु और शहरवासी सड़क के दोनों ओर खड़े होकर जंवारा और प्रतिमाओं को निहारते हुए जयकारे लगा रहे थे। नवमी के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने नम आंखों से मां आदि शक्ति को विदाई दी। शारदीय नवरात्रि के नौ दिवसीय अनुष्ठान के बाद बुधवार को जब देवी मां को विदाई देने का समय आया तो उनसे वियोग का दुख लगभग हर भक्त की अश्रुपूर्ण आंखों में साफ झलक रहा था।

इस दौरान भक्तों ने बड़े ही दुख के साथ देवी मां को विदाई दी। अंतिम विदाई के दौरान सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए उनकी आंखें नम थीं।

विसर्जन के लिए शीतला तालाब पहुंचे भक्त

विसर्जन के दौरान विभिन्न मोहल्लों और चौराहों पर पंडालों में रखी देवी दुर्गा की प्रतिमाओं और जंवारा को लेकर समिति के सदस्य निरंतर पंक्तिबद्ध होकर चलते रहे। पूरा शहर देवी दुर्गा के जयकारों से गूंज उठा।

एक ओर सेउक (सेवक) ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचते हुए देवी मां का गुणगान कर रहे थे, वहीं दूसरी ओर युवतियों और महिलाओं की टोलियां सिर पर जंवारा लिए पंक्तिबद्ध होकर चल रही थीं।

बीच-बीच में कई युवतियां और महिलाएं जमीन पर लेटकर अपनी भक्ति प्रकट कर रही थीं। महिलाओं के समूह जंवारा लिए उनके ऊपर से गुजर रहे थे। दुर्गा पंडालों से निकल रही देवी मां की प्रतिमाओं को वाहनों में भक्ति जस गीतों के साथ ले जा रहे थे। 

बाना लेकर माँ के प्रति अपनी भक्ति प्रकट करते श्रद्धालु

मोहल्ले की महिलाएं, देवी मां के भक्त और गालों पर बाना लिए भक्त नाचते-गाते चल रहे थे। तालाब के घाट पर विसर्जन की परंपरा के अनुसार एक-एक कर प्रतिमाओं और जंवारा का विसर्जन किया जा रहा था। विसर्जन का दौर देर रात तक जारी रहा। 

माँ दुर्गा का नम आंखों से विसर्जन
जनमद ग्रुप द्वारा खीर प्रसादी का वितरण किया गया

देवी मां के भक्तों ने शीतला तालाब मार्ग पर कई स्थानों पर पेय पदार्थ और प्रसादी की व्यवस्था की थी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए थाना प्रभारी दीपेश जायसवाल अपने टीम के साथ तैनात थे।

VIDEO

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c

यह खबर भी जरुर पढ़े

शक्ति की आराधना के 65 वर्ष : गुजराती समाज का नवापारा में भव्य नवरात्र गरबा महोत्सव का आयोजन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button