गौठान की गायों से किसान परेशान, आक्रोशित किसानों ने 200 से अधिक गायों को नगर पंचायत कार्यालय में किया बंद

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नगर पंचायत फिंगेश्वर के गौठान में रखी गई गायें किसानों के लिए मुसीबत बन गई हैं। लगातार खेतों में घुसकर फसलों को चरे जाने से किसानों का धैर्य जवाब दे गया। मंगलवार को ग्रामीणों और किसानों ने आक्रोशित होकर लगभग 200 से 300 गायों को नगर पंचायत कार्यालय परिसर में बंद कर दिया।
किसानों का कहना है कि गौठान की व्यवस्थाएँ पूरी तरह अव्यवस्थित हैं। गायें खुले में घूमती हैं और आसपास के खेतों में घुसकर धान की फसलें बर्बाद कर रही हैं। किसानों ने बताया कि करीब 10 एकड़ से अधिक क्षेत्र की फसलें इन गायों द्वारा नष्ट कर दी गईं, जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा है।
किसानों ने नगर पंचायत के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बार-बार शिकायत के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। स्थिति यह है कि गौठान का संचालन ठीक से नहीं हो रहा, गौठान में तार की घेराबंदी की व्यवस्था नहीं की गई है। इसलिए गायें आसपास लगे खेतों को चर रही है।
आक्रोशित किसानों ने मांग की है कि गौठान को वर्तमान स्थान से अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए, ताकि उनकी फसलों को नुकसान न पहुंचे और विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो। अधिकारियों द्वारा सार्थक पहल की मांग लेकर किसान डटे हुए है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c