गरियाबंद में दर्दनाक हादसा, चाचा-भतीजे की मौके पर मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले में एक सड़क दुर्घटना में चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना मैनपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, देवभोग क्षेत्र के बनवापारा गांव निवासी अकालूराम ओटी पिता डोमूराम ओटी (45 वर्ष) अपने भजीते टेकराम ओटी पिता तिलोराम ओटी (35 वर्ष) के साथ बुधवार को अपने गांव से गरियाबंद जाने के लिए निकले थे। शाम करीब 4.10 बजे वे राष्ट्रीय राजमार्ग 130सी पर धवलपुर सिकासेर जीरो पॉइंट के पास पहुंचे थे, तभी एक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद मोटरसाइकिल सवार मौके पर से फरार हो गया।
हादसे में अकालूराम ओटी और उनके भतीजे टेकराम ओटी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर धवलपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दी और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t










