रायपुर में छत्तीसगढ़ कलार समाज का सम्मान समारोह, विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले प्रतिभावान व्यक्तियों को मिला सम्मान

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) किशन सिन्हा :– छत्तीसगढ़ कलार समाज के शिक्षा प्रकोष्ठ द्वारा रायपुर के शांति नगर स्थित विमतारा पैलेस में राज्य स्तरीय ‘‘माता बहादुर कलारिन अलंकार 2025’’ और ‘‘सामाजिक शिक्षा रत्न 2025’’ सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छुरा क्षेत्र एवं राज्य के विभिन्न जिलों से आए समाज सेवकों, शिक्षाविदों, पत्रकारों, कलाकारों और खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। समारोह में समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों, जन प्रतिनिधियों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।

समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वालों का हुआ सम्मान

कलार समाज के इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को बारह श्रेणियों में सम्मानित किया गया। इनमें शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, सामाजिक समरसता, महिला सशक्तिकरण, पत्रकारिता, कृषि, खेल, वीरता, व्यवसाय, साहित्य, उद्योग और कला शामिल थे। समाज के प्रांतीय अध्यक्ष युवराज सिन्हा ने बताया कि यह सम्मान समाज के उन सदस्यों को समर्पित है जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में अनुकरणीय कार्य करके समाज का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि ऐसे पुरस्कार समारोह समाज में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार करते हैं।

किशन सिन्हा को मिला छत्तीसगढ़ बहादुर कलारीन पत्रकारिता सम्मान

गरियाबंद जिले के छुरा कलार समाज क्षेत्र के कई प्रतिभाओं ने इस सम्मान समारोह में समाज का नाम रोशन किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में जिले के युवा पत्रकार किशन सिन्हा को ‘‘छत्तीसगढ़ बहादुर कलारीन पत्रकारिता’’ सम्मान से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन्हें समाज के प्रांतीय अध्यक्ष युवराज सिन्हा, महासमुंद विधायक राजू सिन्हा और समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में प्रदान किया गया। समाज ने किशन सिन्हा के निस्वार्थ कार्य, निष्पक्ष पत्रकारिता और समाज सेवा में उनके योगदान की सराहना की।

छुरा क्षेत्र के सामाजिक लोगों को मिला सम्मान

इसी तरह छुरा क्षेत्र की प्रसिद्ध पंडवानी गायिका पूनम पूर्णिमा सिन्हा को ‘‘कला रत्न’’ सम्मान से सम्मानित किया गया। योग और स्वास्थ्य के क्षेत्र में योगाचार्य मिथिलेश सिन्हा को योग शिक्षा और ‘‘स्वास्थ्य सेवा’’ के लिए सम्मानित किया गया। खोमेश्वर सिन्हा को खेल क्षेत्र में ‘‘खेल अलंकार 2025’’, कुंती बाई सिन्हा को ‘‘महिला सशक्तिकरण’’, कुलेश्वर सिन्हा और भूपेंद्र सिन्हा को पत्रकारिता के क्षेत्र में विशेष सम्मान नवाजा गया। समारोह के समापन में समाज के पदाधिकारियों ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि आने वाले समय में समाज की प्रतिभाएं और भी ऊंचाइयां छुएंगी।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t

यह खबर भी जरुर पढ़े

गरियाबंद जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह सम्पन्न: उत्कृष्ट कार्य करने वाले 66 शिक्षकों को किया गया सम्मानित

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button