भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार खड़े ट्रेलर से भिड़ी, एक ही गांव के 5 दोस्तों की दर्दनाक मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। मड़ई मेला घूमकर लौट रहे एक ही गांव के पांच दोस्तों की कार सड़क किनारे खड़े भारी ट्रेलर से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि I-20 कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। उसमें सवार सभी युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद पूरे ग्रामीण इलाके में मातम पसरा हुआ है। घटना जशपुर जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान राधेश्याम यादव (26), सागर तिर्की (22), दीपक प्रधान (19), उदय कुमार चौहान (18) और अंकित तिग्गा (17), सभी निवासी खटंगा गांव के रूप में हुई है। पांचों युवक शनिवार को मनोरा मड़ई मेला देखने गए थे और देर रात कार से वापस लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि घर जल्दी पहुंचने की जल्दबाजी में कार की रफ्तार काफी तेज थी। छभ्-43 पर पतराटोली मोड़ के पास अचानक सड़क किनारे खड़े ट्रेलर को देखकर ड्राइवर कार को नियंत्रित नहीं कर पाया और वाहन सीधा ट्रेलर के पिछले हिस्से से जा टकराया।
धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे, लेकिन कार के परखच्चे उड़ चुके थे और सभी युवक अंदर बुरी तरह फंसे हुए थे। सूचना मिलते ही दुलदुला पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकालने में लंबा समय लगा। बाद में सभी शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुलदुला भेजा गया, जहां रविवार को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
शोक में डूबा पूरा गांव
पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रेलर चालक और वाहन की स्थिति की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों का आरोप है कि हाईवे पर रात के समय भारी वाहन बिना पार्किंग लाइट, रिफ्लेक्टर और चेतावनी संकेतों के खड़े रहते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने प्रशासन से ऐसे वाहनों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। खटंगा गांव में एक साथ पांच युवाओं की मौत से कोहराम मच गया है। परिजन रो-रोकर बेसुध हैं और पूरा गांव सदमे में डूबा हुआ है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











