दो बच्चों के पिता ने की प्रेमिका की हत्या, होटल में लाश छोड़कर भागा आरोपी, गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– शादीशुदा युवक ने अपनी प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि युवती शादी के लिए दबाव बना रही थी, जिससे परेशान होकर युवक प्रेमिका के साथ होटल पहुंचा और उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी और फरार हो गया। अगले दिन सुबह होटल कर्मियों ने कमरे में युवती का शव पड़ा देखा तो सनसनी फैल गई। घटना कोरबा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
पहले से शादीशुदा है युवक
जानकारी के अनुसार कोरबा शहर के चंदेला होटल में शुक्रवार को जांजगीर चांपा के मरकीडीह निवासी संध्या दास (20 वर्ष) का शव कमरा नंबर 207 में संदिग्ध हालत में मिला था। उसके साथ उसी गांव का रहने वाला राकेश कुमार मानिकपुरी (25) भी रूका था। राकेश पहले से शादीशुदा है। गुरुवार को दोनों शादी कार्यक्रम में शामिल होने की बात कहकर होटल पहुंचे और रूम नंबर 207 में ठहरे थे।
हत्या कर भाग गया था आरोपी
रात में संध्या ने राकेश पर शादी करने का दबाव बनाया। दो बच्चों का पिता राकेश इससे परेशान था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ा और आरोपी ने गुस्से में आकर संध्या का गला घोंटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद वह चुपचाप होटल से निकलकर जांजगीर-चांपा भाग गया। शुक्रवार सुबह देर तक दरवाज़ा न खुलने पर होटल स्टाफ ने कमरे की जांच की, जहां बिस्तर पर संध्या की लाश मिली, जबकि राकेश गायब था।
शादी के लिए दबाव बना रही थी युवती
होटल प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी गई। फोरेंसिक टीम और पुलिस आधिकारी मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर आरोपी की पहचान हुई और पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। पुलिस ने मरकाडीह में दबिश देकर राकेश को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि संध्या लगातार शादी का दबाव बना रही थी, जबकि वह पहले से विवाहित होने के कारण ऐसा नहीं कर सकता था। इससे छुटकारा पाने के लिए उसने हत्या की साजिश रची।
कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस आगे की वैधानिक कार्रवाई में जुटी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
मर्डर मिस्ट्री! होटल रूम में मिली युवती की लाश, साथी युवक फरार, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस











