कोयला खदान को लेकर बवाल: उग्र भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव, महिला TI से मारपीट, SDM की गाड़ी समेत 3 वाहन फूंके

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रायगढ़ जिले के तमनार क्षेत्र में जिंदल पावर लिमिटेड (JPL) कोयला खदान के विरोध में चल रहा आंदोलन शनिवार को हिंसक हो गया। सीएचपी चौक पर धरने पर बैठे ग्रामीणों को हटाने पहुंची पुलिस पर प्रदर्शनकारियों ने पथराव कर दिया। इस दौरान महिला थाना प्रभारी से मारपीट की गई, जिसमें वे घायल हो गईं। हालात बेकाबू होते देख उपद्रवियों ने तीन वाहनों में आग लगा दी, जिनमें एक एसडीएम की गाड़ी की खबर है।

जनसुनवाई के खिलाफ धरने पर बैठे थे ग्रामीण

जानकारी के अनुसार 14 गांवों के ग्रामीण पिछले 15 दिनों से प्रस्तावित कोयला खदान जनसुनवाई के खिलाफ धरने पर बैठे हैं। 8 दिसंबर को हुई जनसुनवाई को ग्रामीण ‘नियम विरुद्ध’ और ‘फर्जी’ करार दे रहे हैं। ग्रामीणों का साफ कहना है कि उनकी जमीनों और हक की लड़ाई को दबाया जा रहा है। इसी नाराजगी ने आज हिंसक रूप ले लिया। तनावपूर्ण हालात के चलते पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचा था।

इसी बीच सुबह करीब 35-40 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया, जिससे ग्रामीणों का गुस्सा और भड़क गया। आरोप है कि हिरासत के बाद खदान से जुड़े वाहनों को पार कराया जा रहा था, तभी एक ग्रामीण भारी वाहन की चपेट में आकर घायल हो गया। इससे आक्रोश ने हिंसक रूप ले लिया।

भीड़ ने महिला पर किया हमला

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक तमनार थाना प्रभारी कमला पुषाम जब महिलाओं को समझाइश दे रही थीं, तभी उग्र भीड़ ने हमला कर दिया। महिलाओं द्वारा लात-घूंसे चलाने और पुलिस पर पथराव के वीडियो भी सामने आए हैं। एक वीडियो में जहां महिलाएं टीआई से मारपीट करती दिखीं, वहीं दूसरे में वही महिलाएं उन्हें पानी पिलाती नजर आईं।

छावनी में तब्दील हुआ इलाका

उपद्रव के दौरान भीड़ ने मौके पर खड़ी बस और कार को आग के हवाले कर दिया। आसमान में उठता काला धुआं और इलाके में फैला तनाव हालात की गंभीरता बयान कर रहा है। घटना के बाद पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। बाहरी लोगों की आवाजाही पर रोक है और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।

घटना के प्रशासन का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है। घायल महिला टीआई का इलाज जारी है। आगजनी, पथराव और हिंसा के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान वीडियो फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर की जा रही है।

VIDEo

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS

यह खबर भी जरुर पढ़े

गरियाबंद नेशनल हाईवे पर किसानों का उग्र प्रदर्शन, चक्काजाम कर रखी ये मांग

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button