धान से लदे ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, युवक की मौके पर मौत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की जान चली गई। धान से लदे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे युवक के सिर में गंभीर चोट आई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। घटना रायगढ़ जिले के छाल थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर करीब 1 बजे ग्राम देऊरमाल के पास छाल से घरघोड़ा की ओर जा रहे धान लोड ट्रक के चालक ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि युवक बाइक से उछलकर सड़क पर काफी दूर जा गिरा। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर आसपास के ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।
सूचना मिलते ही छाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो चुका था। पुलिस ने मृतक के पास मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान विजय उइके (29 वर्ष) निवासी ग्राम जेवरा (गेवरा) थाना सीपत बिलासपुर के रूप में की है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और मृतक के परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर फरार चालक की तलाश में जुटी हुई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
सड़क किनारे खड़ी क्रूजर को हाईवा ने मारी टक्कर, दो की मौत, 9 घायल, सभी एक ही परिवार के थे











