कुरूद ब्रेकिंग : हाइवा के चपेट में आया बाइक सवार, युवक की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- कुरूद थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां अज्ञात हाइवा वाहन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने कुरूद-मेघा मार्ग में चक्काजाम कर दिया। पुलिस के समझाईस के बाद ग्रामीण चक्काजाम समाप्त किए।
जानकारी के अनुसार ग्राम मेघा के रहने वाले जितेन्द्र निषाद सब्जी बेचने का काम करता था। जितेन्द्र सब्जी लेने के लिए बाइक से कुरूद गया था। सब्जी खरीदकर वापस आ रहा था। इसी दौरान ग्राम उमरदा के पास अज्ञात हाइवा वाहन ने उसे ठोकर मार दिया और युवक को कुचलते हुए निकल गया। इस घटना में युवक का सर बुरी तरह कुचल गया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को मुआवजा देने की मांग को लेकर कुरूद-मेघा मार्ग में चक्काजाम कर दिया। जिसे समझाईस देकर पुलिस जाम को हटाया। बहरहाल पुलिस अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ मामला दर्जकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button