विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप, पति गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, दहेज की मांग को लेकर एक विवाहिता की बेरहमी से पिटाई की गई फिर उसे जहर पिलाकर मौत के घाट उतार दिया गया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना लोहारा थाना क्षेत्र के महाराटोला गांव का है।
मारपीट और जहर पिलाने का आरोप
जानकारी के अनुसार महाराटोला गांव निवासी जोहन साहू लंबे समय से दहेज को लेकर पत्नी लोकेश्वरी को प्रताड़ित कर रहा था। मृतका के मायके पक्ष के अनुसार घटना वाले दिन भी दहेज की मांग को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद पति ने पहले उसकी बेरहमी से पिटाई की और फिर जहर पिला दिया। हालत बिगड़ने पर आरोपी पति ने अपने जुर्म को छिपाने की नीयत से लोकेश्वरी को लोहारा अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर किया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हत्या के आरोप में पति जोहन साहू को गिरफ्तार कर लिया गया। इधर, मृतका के परिजन न्याय की गुहार लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे और घटना की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि इस घटना में केवल पति ही नहीं, बल्कि ससुराल पक्ष के अन्य सदस्य भी शामिल हैं, जिन्होंने मिलकर उनकी बेटी के साथ मारपीट की और जहर पिलाकर उसकी हत्या कर दी।
पति गिरफ्तार, ससुराल पक्ष की भूमिका संदिग्ध
घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा ससुराल पक्ष के अन्य सदस्यों की भूमिका की भी गंभीरता से जांच की जा रही है। जांच में दोषी पाए जाने पर सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुसि ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











