दो बाइक की जोरदार भिड़ंत : एक की मौत, तीन घायल, देखिए लाइव वीडियो

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- प्रदेश में लगातार सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। तेज गति से वाहन चलाने वाले व अपनी या सामने वाले की लापरवाही के कारण लोग अक्सर सड़क दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। छोटी सी गलती जीवन को संकट में डाल देती है। सड़क हादसे में रोजाना कई लोग अपनी जान गवां दे रहे है। ताजा मामला न्यायधानी बिलासपुर से आ रही है ।
जानकारी के अनुसार रतनपुर थाना क्षेत्र के मेनरोड मेलाभाठा के पास दो बाइक आपस में भिड़ गई। वहीं इस घटना का CCTV फूटेज भी सामने आया है। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक का नाम केशव प्रसाद है। वह ग्राम चोरहादेवरी का निवासी था। बताया जा रहा है कि, केशव प्रसाद अपने साढू महेंद्र कौशिक के साथ किसी काम से रतनपुर गया हुआ था वह अपना काम निपटाकर वापस लौट रहे थे तभी रतनपुर स्थित गिरजाबन मंदिर के गेट पर उनकी बाइक खूंटाघाट की ओर से आ रही बाइक से टकरा गई।
इस हादसे में युवक केशव की मौत हो गई। वही महेंद्र कौशिक, शिवा सारथी, विक्की मरावी घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहंची और घायल युवकों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।
वीडियो :-
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5
यह खबर भी जरूर पढ़े
भीषण सड़क हादसा: स्कॉर्पियो ने ऑटो और दो बाइक को मारी टक्कर, 7 लोगों की मौत, देखिए लाईव वीडियो