नवापारा ब्रेकिंग: तेज रफ्तार कार तीन दुकानों में घुसी, एक युवक की मौत, गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित तीन दुकानों में जा घुसी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि 2-3 लोग घायल हो गए। जिन्हें नवापारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटना के बाए गुस्साए लोगों ने कार में तोड़फोड़ कर दी और सड़क जाम कर दिया। घटना रायपुर जिले के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार राजिम-नवापारा हाइवे मार्ग में दोपहर करीब 3 बजे एक कार तेज रफ्तार में राजिम से नवापारा की ओर आ रही थी। राजिम-नवापारा पुल पार करते ही चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और कार एक-एक करके तीन कपड़ा दुकानों में घुस गई। इस दौरान दुकानदार कार की चपेट में आए गए। हादसे में 4 युवक घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान हंसराज कंसारी (35 वर्ष) के रूप में की गई है। वहीं तीन युवकों का इलाज जारी है।
गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम
घटना के बाद कार चालक फरार हो गया। इधर घटना से गुस्साए लोगों ने कार में तोड़फोड़ कर दी। घटना की सूचना मिलते ही नवापारा पुलिस की टीम मौके पर पहुंचे। लोगों को शांत कराया और कार को अपने कब्जे में लेकर थाने ले जाने लगी। इस बीच हंसराज कंसारी के मौत की जानकारी मिली, तो लोग आक्रोशित हो उठे। थाने ले जा रही कार को नगर के गुरुद्वारा के पास रुकवा दी और कार में तोड़फोड़ करने लगे। इस दौरान पुलिस ने युवाओं को खदेड़ा। जिसके लोगों का गुस्सा उग्र हो गया।
मौके पर पुलिस बल तैनात
गुस्साए लोगों ने गुरुद्वारा के पास चक्का जाम कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही नवापारा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ऐसैय्या मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन गुस्साए लोग नहीं माने। हालात बिगड़ते देख नवापारा तहसीलदार सृजन सोनकर, सीएसपी कर्ण कुमार उके, अभनपुर प्रभारी एवं प्रशिक्षु आईपीएस अभिषेक चतुर्वेदी, राखी थाना प्रभारी अजीत राजपूत समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गए।
SDM समझाइश के बाद शांत हुए लोग
तहसीलदार और पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग मृतक के परिजनों को 50 लाख मुआवजा राशि और पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर अड़े रहे। जिसके बाद अभनपुर एसडीएम रवि सिंह सूचना पर मौके पर पहुंचे। एसडीएम रवि सिंह ने लोगों को समझाइश देकर शांत कराया और तात्कालिक सहायता के रूप में 25 हजार रुपए देने की बात पर लोग शांत हुए। इस दौरान करीब 2 घंटे तक यातायात प्रभावित रहा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FD8sAo6ivYJ1iZflsaSSFM
यह खबर भी जरुर पढ़े
राजिम ब्रेकिंग: कार ने तीन बाइकों को लिया चपेट में, तीन युवकों की मौत, तीन की हालत गंभीर