रथ यात्रा के दौरान एक युवक की मौत, सामने आई घटना की बड़ी वजह
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा-राजिम :- मंगलवार को रथ यात्रा के दौरान एक हादसे में एक युवक की मौत हो गई। इस घटना से नवापारा शहर में शोक की लहर दौड़ गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार रथ यात्रा के पावन अवसर पर नगर में तीन जगहों से रथ निकाला गया था। पहला रथ राधाकृष्ण मंदिर से, दूसरा रथ सत्यनारायण मंदिर तथा तीसरा रथ सांई मंदिर से निकाला गया। रथ को पूरे नगर में भ्रमण कराया गया। इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
रथ यात्रा का भ्रमण कराने के बाद यत्र अपने-अपने निर्धारित स्थान पर वापिस लौट आए। इस बीच सांई मंदिर का रथ भी लौट रहा था कि रिलायंस पेट्रोल पंप के पास रथ अनियंत्रित हो गया और पलट गया। इस हादसे में रथ का गुंबज एक युवक के सिर पर जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गया। बताया जा रहा है सिर पर गुंबज गिरने के कारण सिर से बहुत खून बह गया। युवक को तत्काल इलाज के लिए नवापारा स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक का नाम मोहित रात्रे पिता शेखर रात्रे (16 वर्ष) है। वह नवापारा के खोलीपारा का रहने वाला था।
रथ यात्रा के दौरान सुरक्षा में मद्देनजर पुलिस की तगड़ी व्यवस्था थी, लेकिन जब सभी रथ भ्रमण कर वापिस लौट गए, तो पुलिस कर्मी भी वापिस लौटने की तैयारी में थे। इधर जैसे ही घटना की जानकारी पर नवापारा थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम को मिली वे तुरंत अपने टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।
घटना के बाद नवापारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। माहौल गरमाने लगे। स्थिति की गंभीरता को देख नवापारा तहसीलदार भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने भीड़ को शांत कराया।
नवापारा ब्रेकिंग : रथ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा : रथ खीचनें के दौरान दबने से युवक की मौत