तीन अलग-अलग हादसों में एक युवक की मौत, 6 लोग घायल, कार की टक्कर से 10 फीट हवा में उछला युवक

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- जिले में पिछले 24 घंटों में तीन अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसे हुए हैं, जिसमें एक युवक की मौत हो गई है। वहीं 6 लोग घायल हो गए। घायलों में से 2 की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम गुजरा के पास एक बेकाबू कार ने सड़क पार कर रहे युवक को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गई।
कार की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि टक्कर लगने के बाद युवक हवा में उछलकर सड़क किनारे सिर के बल गिरा। गंभीर स्थिति में स्थानीय लोगों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है। घटना बुधवार को दोपहर लगभग 11.38 बजे गुजरा में सड़क दुर्घटना हुई।
पुलिस ने बताया कि गुजरा निवासी सोम प्रकाश (20) अपने पिता कोमल साहू के लिए कपड़ा लेकर आ रहा था। इसी दौरान धमतरी की ओर से आ रही बेकाबू कार ने टक्कर मार दी। वह करीब 10 फीट ऊपर उछलकर 50 फीट दूर गिर गया। हादसे के बाद सोमप्रकाश को गुजरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन वहां पर्याप्त सुविधाओं का अभाव था। एंबुलेंस की भी व्यवस्था नहीं होने से स्थानीय लोग नाराज हुए। प्राथमिक उपचार के बाद उसे निजी वाहन से धमतरी के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती किया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
एक्टिवा डिवाइडर से टकराई, 2 बच्चे रायपुर रेफर
दूसरी घटना भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम देमार के पास हादसा हुआ था। रायपुर बंधवा पारा, पुरानी बस्ती निवासी सलीम खान (35) 2 बच्चों के साथ एक्टिवा पर धमतरी जा रहे थे। देमार के पास वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया, जिसमें सलीम और उसके दोनों बच्चे घायल हो गए। इलाज के लिए तीनों को शहर के निजी अस्पताल लाया गया, जहां सलीम खान की मौत हो गई। बच्चों की नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें रायपुर रेफर कर दिया गया।
2 बाइक में हुई आमने-सामने टक्कर
तीसरी घटना अंबेडकर चौक स्थित सोरिद पुल के पास दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हुई, जिसमें 3 युवक घायल हो गए। श्यामतराई निवासी विकास साहू ने बताया कि वह अपने दोस्त हिमांशु साहू (20) के साथ गणेशजी की प्रतिमा लेने धमतरी जा रहा था। सोरिद पुल क्रॉस करते समय सामने से आ रही दूसरी बाइक से उनकी टक्कर हो गई, जिसमें 3 लोगों को चोटें आईं।
सभी घायलों को ऑटो से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। दूसरी बाइक पर प्रदीप यादव (32) बांसपारा और चुनेश साहू (25) दानीटोला निवासी थे। अस्पताल में भर्ती हिमांशु की हालत गंभीर है, जबकि प्रदीप और चुनेश को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
VIDEO
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BM4cHVhLYrPLudwEhQHVBB?mode=ac_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
माजदा वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार की मौत, घटना का LIVE वीडियो सामने आया