गंगरेल डैम में डूबा युवक 12 दिन बाद दिल्ली में मिला, पाँच दिनों तक चला था सर्चिंग अभियान, जानिए क्या है पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– धमतरी जिले के गंगरेल डैम से 25 मई से लापता युवक 12 दिन बाद दिल्ली में मिला है। युवक का मोबाइल, कपड़े और चप्पल डैम के पास मिले थे, जिसके बाद माना जा रहा था कि युवक डैम में डूब गया है। उसे ढूंढने के लिए पांच दिन तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन जांच में पता चला कि वह जिंदा है। पुलिस उसे दिल्ली से पकड़कर थाने ले आई। मामला रुद्री थाने का है।

मिली जानकारी के अनुसार कवर्धा निवासी हेमंत चंद्रवंशी 30 वर्ष अपने एक कर्मचारी के साथ 24 मई को गंगरेल पहुंचा और वहां एक रिसॉर्ट में रुका था। अगले दिन 25 मई को वह अंगारमोती मंदिर के पीछे नहाने गया और अपने कर्मचारी को कुछ सामान लाने के लिए भेजा। इसी बीच वह अपना मोबाइल, कपड़े और चप्पल बांध किनारे छोड़कर वहां से भाग गया। जब कर्मचारी वापस लौटा तो उसने देखा कि हेमंत का सामान बांध किनारे पड़ा है और हेमंत का कहीं पता नहीं है। उसने तत्काल इसकी सूचना थाने को दी।

कर्ज से परेशान होकर दिल्ली भागा 

युवक के डूबने की आशंका के चलते पुलिस ने गोताखोरों की मदद ली और रायपुर से एसडीआरएफ की टीम भी बुलाई गई। पांच दिनों तक लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने हेमंत के परिजनों से संपर्क किया और पूछताछ की तो पता चला कि उसके पास दूसरा मोबाइल नंबर है। पुलिस ने उस नंबर की मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल खंगालना शुरू किया। इसी बीच हेमंत ने दूसरे नंबर से परिजनों को फोन कर बताया कि वह दिल्ली में है। वह कर्ज से परेशान है, जिसके चलते वह एक महीने बाद लौटेगा।

पुलिस कर रही काननू कार्रवाई

हेमंत की कॉल डिटेल से पुलिस को सुराग मिला। आखिरकार 12 दिनों बाद पता चला कि हेमंत चंद्रवंशी दिल्ली में है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे दिल्ली से पकड़ लिया और रुद्री थाने ले आई। अब पुलिस इस धोखाधड़ी और भ्रम फैलाने की मंशा को लेकर आगे की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि इस तरह का कृत्य गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है और युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6

यह खबर भी जरुर पढ़े

डूबने से बच्चे की मौत, महानदी मुख्य नहर में दोस्तों के नहाने गया था, बोरिद गांव में शोक की लहर

Related Articles

Back to top button