बाइक चोरी, चैन स्नेचिंग मामले में नवापारा के दो सहित तीन आरोपी गिरफ्तार, रायपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- चैन स्नेचिंग तथा वाहन चोरी की आधा दर्जन से अधिक घटनाओं मे रायपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है । इन मामलों मे 01 अंतर्राज्यीय तथा 02 स्थानीय आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है जिसमे 1 हिस्ट्रीशिटर है । ये आरोपी अधिकतर बुजुर्ग महिलाओं को अपना शिकार बनाते थे । इनके कब्जे से सोने की चैन, अंगूठी, दोपहिया वाहन जप्त किया गया है। इस पूरे मामले का रायपुर पुलिस ने खुलासा किया है ।
रायपुर पुलिस को चैन स्नेचिंग और बाइक चोरी के मामले मे लंबी शिकायते मिल रही थी । इसे ध्यान मे रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों और थाना प्रभारियों को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया था । जांच के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना सिविल लाईन पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया।
सैकड़ो सी.सी.टी.व्ही. कैमरों को खंगाला
पुलिस ने बताया कि टीम के सदस्यों द्वारा घटनाओं के संबंध में प्रार्थियों से विस्तृत पूछताछ कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ ही घटना स्थल व उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को खंगालते हुए आरोपियों द्वारा फरार होने हेतु जिन मार्गो का उपयोग किया गया था उन मार्गो में लगे सैकड़ो सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों को खंगाला गया। टीम के सदस्यों द्वारा अज्ञात आरोपियों द्वारा घटना के दौरान उपयोग किये जाने वाहनों के संबंध में भी जानकारी एकत्र कर अज्ञात आरोपियों की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इस संबंध में तकनीकी विश्लेषण करने के साथ ही मुखबीर भी लगाया गया।
ऐसे मिला सुराग
जांच के दौरान टीम के सदस्यों पूर्व में भी चैन स्नेचिंग की घटना मे आरोपी रहे सर्वेश दुबे के बारे मे जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी सर्वेश दुबे की पतासाजी करते हुए उसे गिरफ्तार करने में सफलता मिली। टीम के सदस्यों द्वारा चैन स्नेचिंग की घटनाओं के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी कैलाश यादव एवं कृष्ण कुमार मेश्राम के साथ मिलकर चैन स्नेचिंग सहित वाहन चोरी की उक्त घटनाओं को अंजाम देना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त आरोपी कैलाश यादव एवं कृष्ण कुमार मेश्राम की पतासाजी कर उन्हें भी पकड़ा गया।
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि तीनों गोबरा नवापारा में रहते थे तथा योजना बनाकर चैन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देते थे। योजना के अनुसार घटनाओं को अंजाम देने के लिए उन्होंने अलग – अलग स्थानों से 03 नग दोपहिया वाहन चोरी किये थे। इसके बाद सर्वेश दुबे व कैलाश यादव चोरी की दोपहिया वाहनों में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर गोबरानवापारा से रायपुर शहर आते थे एवं स्वयं की पहचान छिपाने अपने चेहरे को कपड़ा से ढ़क कर चैन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देकर गोबरानवापारा फरार हो जाते थे। चैन को कृष्ण कुमार मेश्राम मुथुट गोल्ड लोन फायनेंस में गिरवी रखकर रकम प्राप्त करता था। इस संबंध मे मुथुट गोल्ड लोन फायनेंस द्वारा बिना दस्तावेजों के सोने के चैन को गिरवी रखने पूछताछ की जा रहीं है।
तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 05 नग सोने की चैन एवं 02 नग सोने की अंगूठी कुल वजन लगभग 10 तोला 07 ग्राम कीमती 7,16,900/- रूपये तथा घटना में प्रयुक्त चोरी की 03 नग दोपहिया वाहन पल्सर, एक्टिवा एवं एक्सेस कीमती 3,00,000/- रूपये कीमती लगभग 10,16,900/- रूपये जप्त किया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KXMph2IgH9T4RnnjNiUBf5
यह खबर भी जरूर पढ़े
ट्रेन में चली गोली, RPF जवान की मौत, एक यात्री घायल : रायपुर स्टेशन पर मचा हड़कंप