Breaking : चल पड़ा भाजपा का बुलडोजर, सरकार बनने से पहले यहां हुई पहली कार्रवाई, देखिए वीडियो
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही प्रशासन सख्त रूख अपना रही है। वहीं रायपुर में अब बुलडोजर चलना भी शुरू हो गया है। आपको बता दें कि राजधानी के मोतीबाग स्थित सालेम स्कूल के सामने अवैध चिकन चौपाटी पर निगम और पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। बुलडोजर लेकर पहुंची निगम की टीम द्वारा अवैध दुकान और गुमटियों को हटाया जा रहा है। अतिक्रमण हटाने के लिए 2 जेसीबी लगाई गई है।
छात्राओं ने किया था प्रदर्शन
जानकारी के अनुसार सोमवार को सालेम स्कूल की छात्राओं ने बैनर-पोस्टर लेकर चौपाटी हटाने के लिए प्रदर्शन किया था। उनकी प्रमुख मांग थी कि स्कूल की दीवार से लगी चौपाटी को हटाया जाए। छात्राओं ने बताया कि आए दिन चौपाटी पर खड़े लोग गंदा कमेंट करते हैं। बाउंड्री वॉल से लगी चौपाटी से आए दिन गालीगलौज की आवाज क्लास रूम के अंदर तक आती है। इससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है
प्रशासन टीम बुलडोजर लेकर पहुंची
छात्राओं के शिकायत के बाद आज मंगलवार को नगर निगम प्रशासन टीम बुलडोजर लेकर पहुंची और चौपाटी पर कार्रवाई की गई। इस दौरान पुलिस और निगम कर्मी के साथ चौपाटी संचालकों का वाद विवाद भी हुआ। उल्लेखनीय है कि स्कूल के मेन गेट से सुभाष स्टेडियम टर्निंग तक अवैध रूप से फास्ट फूड की 40 से 50 दुकानें लगी है। इसमें दिन से लेकर देर रात तक खाने-पीने वालों की भीड़ लगी रहती है.
स्कूल की बाउंड्री के बाहर अवैध गुमटियां
अवैध चौपाटी के कारण रोजाना सड़क पर जाम लगता है। चौपाटी संचालक की ओर से सड़क पर कुर्सियां लगाकर वेज और नॉनवेज परोसा जाता है। चौपाटी पर आने वाले अपनी गाड़ी सड़क पर ही पार्क कर देते हैं। इसके कारण रोजाना सड़क से गुजरने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। खासतौर पर रविवार को लंबा जाम रहता है। इससे पहले अवैध चौपाटी का संचालन चर्च गेट के पास किया जा रहा था, जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया था।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CpQZ87PAJSG5aHRZqqzFWX
सम्बंधित खबरें भी पढ़े
छत्तीसगढ़ मे भाजपा को बहुमत, CM चेहरे को लेकर इस नाम पर लगी मुहर !