ट्रैक्टर मकैनिक कोर्स केे लिए आवेदन प्रारंभ, 10वीं पास कर सकते है आवेदन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- रायपुर लाईवलीहुड कॉलेज जोरा में महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लिमिटेड के द्वारा ट्रैक्टर मैकेनिक कोर्स में प्रशिक्षण हेतु नवीन तकनीक से सुसजित लैब स्थापित किया गया है। जहाँ महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लिमिटेड के तकनिकि विशेषज्ञों द्वारा कौशल विकास योजना अन्तर्गत ट्रैक्टर मैकेनिक कोर्स में कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।

प्रशिक्षित प्रथम बैच के सभी हितग्राहियो को दिनांक 27.11.2024 को प्लेसमेंट कैम्प आयोजित कर महिन्द्रा ट्रैक्टर डीलरशीप एवं प्लांट में रोजगार प्रदान किया गया। इस कोर्स हेतु जिले में निवासरत 18 से 45 वर्ष के इच्छुक हितग्राही आवेदन जमा कर सकतें हैं। प्रशिक्षण की अवधि-220 घण्टे (लगभग 02 माह) तथा आवश्यक योग्यता-10वी पास है। अधिक जानकारी हेतु कार्यालयीन नम्बर-0771-2443066 एवं अन्य नम्बर-9109321845, 7828246081 में संपर्क कर सकते है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e

यह खबर भी जरुर पढ़े

धमतरी जिले में ईको टूरिज्म का मॉडल बना जबर्रा, देश-विदेश के पर्यटकों के लिए बना आकर्षण का केन्द्र

Related Articles

Back to top button