स्पेशल एजुकेटर पदों हेतु प्राप्त आवेदनों की जांच पूर्ण, 2375 आवेदन अमान्य घोषित, मान्य एवं अमान्य आवेदनों की सूची जारी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– लोक शिक्षण संचालनालय, छत्तीसगढ़ द्वारा स्पेशल एजुकेटर के 100 पदों पर सीधी भर्ती हेतु 13 अक्टूबर 2025 तक प्राप्त समस्त आवेदनों का परीक्षण विज्ञापन में निर्धारित पात्रता मानदंडों एवं शर्तों के अनुसार किया गया। परीक्षण उपरांत प्राप्त आवेदनों में से स्पेशल एजुकेटर (प्राथमिक) पद हेतु 262 आवेदन मान्य एवं 931 आवेदन अमान्य पाए गए, स्पेशल एजुकेटर (उच्च प्राथमिक) पद हेतु 551 आवेदन मान्य एवं 811 आवेदन अमान्य पाए गए तथा स्पेशल एजुकेटर (माध्यमिक) पद हेतु 247 आवेदन मान्य एवं 633 आवेदन अमान्य पाए गए। इस प्रकार कुल 3435 आवेदनों में से 1060 आवेदन मान्य एवं 2375 आवेदन अमान्य घोषित किए गए हैं।
मान्य एवं अमान्य किए गए आवेदनों की विस्तृत सूची स्कूल शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ की वेबसाइट https://eduportal.cg.nic.in पर प्रकाशित कर दी गई है। सभी संबंधित अभ्यर्थी इस सूची का अवलोकन कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, मान्य एवं अमान्य आवेदक अपने आवेदन पत्रों से संबंधित किसी भी प्रकार की त्रुटि सुधार या दावा-आपत्ति हेतु दिनांक 22 एवं 23 अक्टूबर, 2025 को स्वयं उपस्थित होकर लोक शिक्षण संचालनालय, प्रथम तल, खण्ड-सी, इन्द्रावती भवन, अटल नगर, नवा रायपुर में निर्धारित प्रपत्र के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
इस संबंध में अधिक जानकारी एवं निर्देशों के लिए अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे नियमित रूप से स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाइट https://eduportal.cg.nic.in का अवलोकन करते रहें।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GKvBlfXqlpKC4RRB4msclj?mode=ems_copy_t
यह खबर भी जरुर पढ़े
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन रायपुर ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, की ये मांग