कुरूद ब्रेकिंग: विधानसभा प्रत्याशी पर हुआ ब्लेड से हमला, जांच में जुटी पुलिस
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- कुरूद से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां कुरूद विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी पर ब्लेड से हमला हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला कुरूद थाना क्षेत्र के ग्राम बगौद का है।
जानकारी के अनुसार बगौद निवासी तोमेश कुमार पर रविवार देर शाम को ब्लेड से हमला हुआ। अज्ञात लोगों ने गांव के तालाब किनारे पीठ पर ब्लड मारकर भाग गए। घटना की जानकारी परिजन और उसके समर्थकों को हुई, सभी थाने पहुंचे। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।
पीड़ित ने बताया कि 5 नवंबर को शाम खाने के बाद 7.30 बजे रोज की तरह टहलने निकला था इसी दौरान दर्री तालाब के पास पीछे से सफेद रंग के कार से तीन नकाब पहने कार से उतरे और गाली-गलौज करते हुए मारपीट किया और ब्लेड हमला कर दिया।
कुरूद टीआई दीपा केंवट ने बताया कि तोमेश कुमार कुरूद का खुद को निर्दलीय प्रत्याशी बताया है। तोमेश में थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराया है। पुलिस जवान के साथ पीड़ित को डॉक्टरी जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है। बयान लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/KvranEI4fuf9kS4c7GKdLd
सम्बंधित खबरें भी पढ़े
चुनाव से पहले इन नेताओं को मिली जान से मारने की धमकी, नक्सलियों ने लगाए पोस्टर