23 साल बाद मोर छंईया-भुईयां 2 के लिए हुआ मुहूर्त पूजन , इस दिन से हो रही शूटिंग शुरू, इस बार ये होंगे रोल मे

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज)सिने 36 :- छालीवूड की सुपर डूपर हीट फिल्म मोर छंईया-भुईयां ने बाक्स आफिस मे धमाल मचा दिया था । इसके डायलाग और गाने आज भी अपनी अलग छाप लिए हुए है । लोगों की जुबान मे आज भी इसका संगीत बसा हुआ है । साल 2000 मे यह फिल्म बाक्स आफिस पर आई थी । ऐसे मे सतीश जैन अब मोर छंईया-भुईयां 2 बनाने जा रहे हैं।
मोर छंईया-भुईयां 2 की शूटिंग कसडोल में एक अक्टूबर से शुरू होगी। मुहूर्त स्वप्निल स्टूडियो में हुआ।  जिसमें सतीश जैन और उनकी टेक्निकल टीम मौजूद रही।
एल्शा घोष , सतीश जैन Pic. Credit Insta

ये होंगे कलाकर

मोर छंईया-भुईयां फिल्म में अनुज शर्मा और शेखर सोनी भाई के रोल में थे। इस बार फिल्म मे नये चेहरे देखने को मिलेंगे । मन कुरैशी , दीक्षा जायसवाल, दीपक साहू और एल्शा घोष इस फिल्म मे लीड रोल पर होंगे। फिल्म की कहानी आज के दौर को देखते हुए लिखी गई है इसलिए पुराने चेहरों को दोहराया नहीं गया है । टीम ने बताया कि पिछली फिल्म से इसका कोई सीधा कनेक्शन नहीं है।
दीक्षा जायसवाल Pic. By Facebook
एल्शा घोष Pic. Credit Insta

सफलता जिम्मेदार बनाती है: सतीश जैन

मुहूर्त के बाद जैन ने बातचीत में कहा, 23 साल पहले मोर छंईया-भुईयां से जो प्रसिद्धि मिली उसे मेंटेन करने की कोशिश रही है।कामयाबी आपको जिम्मेदार बनाती है क्योंकि अगला काम आपको पिछले से बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है।

Related Articles

Back to top button