राजिम ब्रेकिंग: इलाज के बहाने दिया प्रसाद, पूरी रात बेहोश हो गया परिवार, फिर महिला के साथ कर दिया ये कांड

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां आयुर्वेदिक इलाज के बहाने आए एक तथाकथित वैद्य पर परिवार को नशीला प्रसाद खिलाकर चोरी करने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित परिवार ने मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। शिकायत पर पुलिस ने दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर थाना अंतर्गत ग्राम भसेरा का है।
जानकारी के अनुसार भसेरा निवासी टेमन लाल साहू ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी मां मानबाई साहू का करीब डेढ़ वर्ष पहले रायपुर के रहने वाले सत्य नारायण साहू नामक व्यक्ति से आयुर्वेदिक इलाज कराया गया था। इसी सिलसिले में 10 दिसंबर की शाम करीब 6.30 बजे सत्य नारायण उनके घर पहुंचा और जड़ी-बूटी से मानबाई का इलाज किया। इसके बाद रात 7.30 बजे उसने प्रसाद दिया, जिसे घर के सभी सदस्यों ने खाया और सो गए।
सुबह फरार हो गया था वैद्य
परिजनों के मुताबिक रात में सभी को चक्कर आने लगे और वे गहरी नींद में चले गए। सुबह जब मानबाई उठीं तो उनके गले में पहनी सोने की 5 नग पत्ती और कान में पहने सोने के खिनवा गायब थे। घर की खोजबीन करने पर पता चला कि रात में घर में रुका सत्य नारायण साहू भी बिना बताए फरार है।
FIR दर्ज, जांच में जुटी पुलिस
अचानक हुई अस्वस्थता के कारण पीड़ित परिवार सुबह सरकारी अस्पताल फिंगेश्वर पहुंचा, जहां उनका इलाज किया गया। होश आने के बाद परिजनों ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना के बाद गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
फिंगेश्वर ब्रेकिंग : नग्न अवस्था में कुएं में तैरता मिला युवक का शव, दो दिन से था लापता











