आगामी पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए रहे तैयार, कलेक्टर ने निर्वाचन संबंधी बैठक में दिये निर्देश
इस बार नगरीय निकायों में मतदान ईवीएम मशीन के माध्यम से होगी, मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 18 जनवरी को
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- आगामी त्रि-स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है। इसी संबंध में गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में निर्वाचन से संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से भी शामिल हुए।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि आगामी दिनों में निर्वाचन के लिए आदर्श आचरण संहिता प्रभावी होने की संभावना है। इसके मद्देनजर जिले में निष्पक्षता और सफलतापूर्वक निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए सभी अधिकारी-कर्मचारी तैयार रहे। निर्वाचन की सभी तैयारियां समय पूर्व सुनिश्चित की जाए। साथ ही मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन, मतदान दल का गठन, मतदान अधिकारी-कर्मचारियों का प्रशिक्षण एवं मतदान केन्द्रों में जरूरी व्यवस्था से संबंधित सभी तैयारियां निर्धारित अवधि में सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 18 जनवरी 2025 को किया जायेगा।
उन्होंने त्रुटि रहित मतदाता सूची निर्माण के लिए सतर्कता एवं सावधानीपूर्वक कार्य को संपादित करने के निर्देश दिए। साथ ही इस कार्य की गंभीरतापूर्वक मॉनिटरिंग करने के निर्देश सभी एसडीएम को भी दिये। इस दौरान बैठक में अपर कलेक्टर अरविंद पाण्डेय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश गोलछा सहित रिटर्निंग अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी सहित ब्लॉक लेवल के अधिकारी भी वीसी के माध्यम से शामिल हुए।
ईवीएम मशीन से होंगे चुनाव
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने बैठक में बताया कि इस बार नगरीय निकायों में मतदान ईवीएम मशीन के माध्यम से होगी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में मत पेटियों में वोट डाले जायेंगे। उन्होंने इसकी भी तैयारी अच्छे से करने के लिए पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी एवं अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने की भी तैयारी करने के निर्देश दिये। साथ ही मास्टर ट्रेनरों को निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कर्मचारियों की ट्रेनिंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने सभी निकायों में स्ट्रांग रूम की उपलब्धता, आचार संहिता लागू होते ही संपत्ति विरूपण की तैयारी एवं नाम निर्देशन की आवश्यक पूर्व तैयारी करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नामांकन स्थल का चयन कर आवश्यक व्यवस्था अभी से सुनिश्चित कर ली जाए। साथ ही नामांकन के दौरान कोई भी त्रुटि न हो इसकी भी पहले से तैयारी सुनिश्चित कर ली जाए।
ऑनलाईन नामांकन के लिए जरूरी सभी व्यवस्था कम्प्यूटर, ऑपरेटर, प्रशिक्षित टीम एवं निर्धारित प्रपत्र आदि की भी स्पष्ट जानकारी रखी जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान दिवस को ही मतगणना होती है, इसके लिए मतदान केन्द्रों में पर्याप्त विद्युत आपूर्ति हो यह भी सुनिश्चित कर ली जाए। कलेक्टर ने निर्वाचन के दौरान दिये गये दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करने तथा मतदान दलों का ट्रेनिंग के लिए अभी से कार्य येाजना बनाने के भी निर्देश दिये।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6