नाला पार करते बाइक समेत बहा युवक सवार, रोकने के बावजूद नहीं माना, लाइव वीडियो आया सामने

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– प्रदेश में हो रही बारिश से नदी-नाले ऊफान पर है। नाले के उपर पानी बहने से कई हादसे भी हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला धमतरी जिले से आ रही है, जहां एक व्यक्ति अपनी बाइक समेत तेज बहाव में बह गया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। यह घटना नगरी इलाके के सिंगपुर पठार के पास स्थित बेद्राचुआ नाले पर हुई।
बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक रपटा पार कर रहा था, तभी अचानक पानी का बहाव तेज हो गया। वह व्यक्ति बाइक समेत बह गया। हालांकि, तैरना जानने के कारण युवक सुरक्षित बाहर निकल आया। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार बाइक सवार बच्चों के साथ दुगली से लौट रहा था। रपटा पार करने के बाद अचानक पानी बढ़ गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बाइक सवार को रोका। लेकिन वह नहीं रुका और बह गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, बेद्राचुआ और मूलगांव के लगभग 30 बच्चे इसी नाले को पार कर स्कूल जाते हैं। वन क्षेत्र होने के कारण, बारिश के दिनों में यहां पानी का बहाव अचानक बढ़ जाता है। इससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां पानी का बहाव जितनी तेजी से बढ़ता है, उतनी ही तेजी से कम भी होता है। माना जा रहा है कि जलस्तर कम होने के बाद बाइक मिली होगी। इस घटना के बाद प्रशासन से पुल बनवाने की मांग की जा रही है।
VIDEO
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3
यह खबर भी जरुर पढ़े
अभनपुर ब्रेकिंग: नहर में डूबने से युवक की मौत, घर का बुझ गया इकलौता चिराग