ब्रेकिंग: हाइवा की चपेट में आये बाइक सवार युवक की मौत, दो दिन में दो मौतें, नगरवासीयों में आक्रोश, क्या कहते है जिम्मेदार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- नवापारा में मंगलवार को तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज हेतु नवापारा सीएचसी ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। मामला गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को ग्राम तर्री का रहने वाला युवक सुजीत वर्मा (32 वर्ष) किसी काम से नवापारा आया था। सुबह करीब 11 बजे वह वापिस घर लौट रहा था। इस दौरान शहर के नगर पालिका कार्यालय के पास तेज रफ्तार हाइवा सीजी 04 एनयू 0764 ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद हाइवा चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज हेतु तत्काल नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
कानून व्यवस्था को लेकर उठ रहे सवाल
बताया जा रहा है कि पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है। वहीं चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इधर नवापारा में पिछले दो दिनों में तीन बड़े हादसे हुए है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है। हादसे को लेकर शहरवासी काफी आक्रोशित है और ट्रैफिक व्यवस्था, कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस और स्थानीय प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं। नगरवासियों का आरोप है कि शहर के भीतर भारी वाहनों का प्रवेश सुबह 6 से रात 10 बजे तक प्रतिबंधित है, बावजूद धड़ल्ले से भारी वाहनों की आवाजाही बनी रहती है।
शहर में दो दिनों में तीन बड़े हादसे ( पूरी खबर पढ़ने यहाँ क्लिक करें )
नगरवासियों ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप
तेज रफ्तार ट्रक, ट्रैक्टर – हाइवा जैसे भारी वाहन रेत, गिट्टी, मुरम, मिट्टी, मलबा आदि ओवर लोडकर खूनी रफ्तार से दौड़ती है, जिस पर न पुलिस रोक लगा पा रही है और न ही तहसीलदार। नगरवासियों ने प्रशासन पर यह भी आरोप लगाया है कि गाड़ी मालिकों द्वारा इन अधिकारियों तक लेन-देन कर सांठ-गांठ की जाती है, जिसके चलते इन पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होती है, जबकि भारी वाहनों के कारण कई लोगों की जान चली गई है। लोगों का कहना है कि बड़े-बड़े वाहन बेलगाम दौड़ रहे है। इन गाड़ियों की कोई स्पीड लिमिट भी नही होती।
सड़क हादसे में कई लोगों की जा चुकी है जान
दिसंबर 2023 की बात करें, तो नगरपालिका कार्यालय के थोड़ा आगे एक ही परिवार के तीन लोगों की जान चली गई, जिसमें दो छोटे मासूम बच्चे भी थे। इसी तरह 1 फरवरी को बस स्टैण्ड के पास रेत से भी हाइवा ने गोबरा बस्ती के रहने वाले एक शख्स को रौंद दिया था। सोमवार को मैडम चौक में एक महिला की मौत हाईवा की चपेट में आने से हो गई। ऐसे ही सड़क हादसे में कितनों बेकसूरों ने अपनी जान गंवाई है।
चालानी कार्रवाई शुरू की जा रही है – TI
गोबरा नवापारा थाना प्रभारी अवध राम साहू ने कहा कि प्रतिबंधित समय में भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई जाएगी। इसके साथ नो एंट्री के तहत वाहनों पर चालानी कार्रवाई शुरू की जाएगी। थाना प्रभारी ने कहा कि आज से ही शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर और रफ ड्राइविंग करने वालों पर चालानी कार्रवाई शुरू की जा रही है। यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि पालिका द्वारा शहर के प्रवेश और निकास द्वार पर प्रतिबंधित समय का बोर्ड लगाया जाएगा, जिसके तहत हमें कार्रवाई करने में आसानी होगी।
जिम्मेदारों ने पल्ला झाड़ा
नवापारा तहसीलदार सूरज बँछोर ने हमारे प्रतिनिधि को बताया कि नगर पालिका द्वारा हमें प्रस्ताव बना कर भेजा जाएगा। जिसे एसडीएम और कलेक्टर को भेजेंगे।
जब इस मामले में नगर पालिका सीएमओ प्रदीप मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि नो एंट्री का अधिकार मेरे पास नहीं है।
इस तरह से अधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए नगरहित में कार्रवाई से बचते नजर आए। अब देखना होगा कि ये मौत का तांडव कब जाकर रुकेगा और अधिकारी इसमें किस प्रकार से अंकुश लगा पाते हैं?
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW
यह खबर भी जरूर पढ़े
हाइवा ने बाइक सवार युवक को कुचला, शहर में दो दिनों में तीन बड़े हादसे, देखिए वीडियो