गरियाबंद जिले के 5 जगहों में होगा ब्लॉक प्लान्टेशन, वृहद स्तर पर लगाये जायेंगे पौधे, कलेक्टर ने दिये तैयारी के निर्देश

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद कलेक्टर बी.एस उइके ने जिला अधिकारियों की बैठक में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण करने के कार्ययोजना पर विशेष चर्चा की। उन्होंने सभी विकासखण्डों के एक-एक बड़े जगहों पर ब्लॉक प्लान्टेशन करने के निर्देश देते हुए आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने को कहा।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ जी.आर. मरकाम ने बताया कि जिले में पांच जगहों गोहेकला, जिडार, कौंदकेरा, रानीपरतेवा एवं गरियाबंद में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया जायेगा। इसके लिए 5-10 एकड़ जगहों का चयन कर लिया गया है। इन जगहों पर अभियान चलाकर वृक्षारोपण किया जाएगा। कलेक्टर श्री उइके ने इन जगहों पर ब्लॉक प्लान्टेशन करने के लिए गड्ढा खुदाई, फेंसिंग एवं पौधों की उपलब्धता आदि तैयारियां तेजी से सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने एसडीएम की अध्यक्षता में बनी समिति को आवश्यक कार्य योजना बनाकर स्थल निरीक्षण करने एवं समय पर सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिये।

सीईओ श्री मरकाम ने बताया कि गरियाबंद में 7 जुलाई, गोहेकला में 9 जुलाई, कौंदकेरा में 10 जुलाई, रानीपरतेवा में 11 जुलाई एवं जिडार में 12 जुलाई को वृक्षारोरण किया जाएगा। इस दौरान बैठक में अपर कलेक्टर अरविंद पाण्डेय, प्रकाश राजपूत, नवीन भगत सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में कलेक्टर श्री उइके ने खाद्य विभाग की समीक्षा करते हुए शत् प्रतिशत ई-केवाईसी के कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश दिये।

विशेष अभियान चलाने के निर्देश

उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्कूलों में पुस्तक उपलब्धता, पुस्तक वितरण, गणवेश वितरण, साइकिल एवं बच्चों के आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र के बारे में जानकारी ली। उन्होंने छुटे हुए बच्चों के आय, जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए खाद-बीज भण्डारण एवं वितरण की भी जानकारी ली। उन्होंने सभी समितियों में आवश्यक मात्रा में खाद-बीज भण्डारित एवं वितरित करने के निर्देश दिये। साथ ही आपातकालीन स्थिति की पूर्व तैयारियों के लिए कम पानी की आवश्यकता वाले मोटे अनाज मुंग, मक्का, आदि बीजों का भी भण्डारण सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR

यह खबर भी जरुर पढ़े

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना हेतु ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित, 10 लाख तक मिलेगा अनुदान, इस लिंक से कर सकते है आवेदन

Related Articles

Back to top button