पेड़ से लटके मिले प्रेमी जोड़े की लाश, सुसाइड से पहले शादी करने की आशंका, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में प्रेमी युगल के शव पेड़ से लटके मिले। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि सुसाइड से पहले युवक ने युवती की मांग में सिंदूर भरने और मंगल सूत्र पहनाने के बाद मोबाइल से फोटो लेकर सोशल मीडिया में पोस्ट किया था। घटना कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र की है।
आत्महत्या से पहले शादी करने की आशंका
जानकारी के मुताबिक लखनपुर गांव से करीब एक किलोमीटर दूर एक खेत में मचान पर युवक और युवती के शव अलग-अलग रस्सी से लटके मिले। बताया गया कि चक्रधर नगेशिया (20 वर्ष) मंगलवार की सुबह 9 बजे घर से सामान लेने दुकान जाने की बात कहकर निकला था। उसके बाद वह शाम तक नहीं लौटा। परिजन ने खोजबीन शुरू की लेकिन वह नहीं मिला। रात में चक्रधर के दोस्तों ने मोबाइल पर सोशल मीडिया में देखा तो चक्रधर का उसकी नाबालिग प्रेमिका को सिंदूर भरते और मंगल सूत्र पहनाते हुए स्थिति का फोटो पोस्ट था।
आत्महत्या से पहले शादी करने की आशंका
फोटो का स्थान देख परिजनों ने खोजबीन करते हुए उसी स्थान पर पहुंचे तो वहां पुरानी झोपड़ी (मचान) में चक्रधर व उसकी प्रेमिका का शव फांसी के फंदे पर एक साथ लटक रहा था। घटना की सूचना कटघोरा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को फंदे से नीचे उतारा। पुलिस के मुताबिक युवती के गले में मंगलसूत्र और माथे पर सिंदूर था। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों ने आत्महत्या करने से पहले शादी भी कर ली थी। वहीं, घटनास्थल पर जली हुई लकड़ियां भी मिली हैं। माना जा रहा है कि दोनों ने आत्महत्या करने से पहले सात फेरे लिए होंगे।
मार्कशीट लाने की बात कहकर घर से निकली थी
बालिका गोढ़ी के आगे करमंदी गांव की रहने वाली थी, जो मंगलवार सुबह भैसमा के स्कूल में अपनी 8वीं कक्षा की मार्कशीट लेने की बात कह घर से निकली थी, फिर नहीं लौटी। वहीं कटघोरा के लखनपुर में अपने प्रेमी से मिलने पहुंच गई। शाम को परिजन खेत से लौटे तो दोनों उसी खेत में बनी झोपड़ी में पहुंच गए। जहां पर उन्होंने पति-पत्नी की तरह सिंदूर लगा व मंगल सूत्र पहने हुए मोबाइल से फोटो खींच सोशल मीडिया में पोस्ट किया। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK