सिरफिरे आशिक की खौफनाक करतूत, पूर्व प्रेमिका के पति को मारने होम थिएटर में बम लगाकर भेजा पार्सल, फिर…

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एकतरफा प्यार में पागल एक सिरफिरे युवक ने होम थिएटर में बम लगाकर उसके पति को पार्सल भेज दिया। हालांकि, बम फटने से पहले ही पुलिस को इसकी भनक लग गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी प्रेमी और साजिश में शामिल उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दो किलो आईईडी, 60 जिलेटिन और दो डेटोनेटर से लैस एक नया होम थिएटर भी बरामद किया है। मामला गंडई थाना क्षेत्र के मानपुर नाका इलाके का है।

जानिए पूरा मामला

दरअसल, 16 अगस्त को मानपुर निवासी अफसर खान के पास एक पार्सल पहुंचा था। बाहर से देखने पर यह बिल्कुल नए होम थिएटर जैसा लग रहा था, लेकिन जैसे ही अफसर ने इसे उठाया, उन्हें शक हुआ। स्पीकर असामान्य रूप से भारी था और पावर पिन टूटा हुआ लग रहा था। इसके बाद उन्होंने स्पीकर को ध्यान से खोला, तो अंदर उन्हें जिलेटिन की छड़ें और तारों से जुड़ा एक डेटोनेटर मिला। उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर पूरे इलाके को सील कर दिया।

होम थिएटर चालूू करते ही होता धमाका

पुलिस ने जब होम थिएटर की जांच की तो उसके अंदर दो किलो आईईडी मिला। आरोपियों ने होम थिएटर को इस तरह से तैयार किया था कि जैसे ही उसे पावर स्विच में लगाकर चालू किया जाता, एक बड़ा धमाका हो जाता। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की। पुलिस ने अफसर खान और उसके परिवार वालों से पूछताछ की। जांच में विनय वर्मा का नाम सामने आया, जो आईटीआई का छात्र है।

7 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने शक के आधार पर विनय वर्मा को हिरासत में लिया। इस दौरान पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की। आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपियों ने बताया कि इस वारदात में परमेश्वर वर्मा (25), गोपाल वर्मा (22), घासीराम वर्मा (46), दिलीप धीमर (38), गोपाल खेलवार, खिलेश (19) समेत 7 लोग शामिल थे। बताया जा रहा है कि आरोपी विनय वर्मा कॉलेज के दिनों से ही अफसर खान की पत्नी से एकतरफा प्यार करता था। कुछ महीने पहले खान से शादी करने के बाद, वर्मा ने कथित तौर पर हत्या की साजिश रची।

जांच में पता चला कि उपकरण में इस्तेमाल किए गए विस्फोटक दुर्ग जिले की एक पत्थर खदान से चुराए गए थे। पुलिस ने बताया कि विनय, गोपाल वर्मा के साथ पार्सल लेकर आया था। मुख्य आरोपी से पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहाँ से अदालत ने उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd

यह खबर भी जरुर पढ़े

प्यार में पागल युवक ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, घर में घुसकर चाकू से किया कई वार, बोला – मेरी नहीं, तो किसी की नहीं होने दूंगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button