BREAKING: छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव की घोषणा, 11 को मतदान, 15 को रिजल्ट, 3 चरण में होंगे पंचायत चुनाव

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने वोटिंग की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही आज से छत्तीसगढ़ में आचार संहिता लागू हो गई है। चुनाव आयोग के अनुसार नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत में 11 फरवरी को मतदान होगा। वहीं 15 फरवरी को सभी निकायों के रिजल्ट आ जाएगा।
निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव की भी घोषणा कर दी है। तीन चरणों में पंचायत चुनाव कराया गया। 17, 20 और 23 फरवरी को पंचायत चुनाव के लिए मतदान होगा। 18, 21 और 24 फरवरी नतीजे आ जाएगा।
त्रिस्तरीय पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन होने के बाद आंकड़े सामने आए हैं। जिसमें कुल 44 लाख 87 हजार 668 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 22 लाख 20 हजार 224 पुरूष और 22 लाख 66 हजार 746 महिला मतदाता है। 498 थर्ड जेंडर मतदाता है।
बता दें कि 2025 का निकाय चुनाव बैलेट पेपर से न होकर ईवीएम (EVM) मशीन के जरिए कराएं जाएंगे। इस संबंध में निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी कर राजपत्र में प्रकाशित भी हो गई है। वहीं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बैलेट पेपर के माध्यम से कराया जाएगा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6