यात्री बस ने साइकिल सवार को कुचला, मौके पर मौत, सीसीटीवी फुटेज सामने आया

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– तेज रफ्तार यात्री बस ने साइकिल सवार को कुचल दिया। इस हादसे में ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक बायसी कॉलोनी निवासी मनोरंजन दास (70) किसी काम से बाजार जा रहे थे। इसी दौरान बिलासपुर से जशपुर जा रही यात्री बस ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही धरमजयगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल भिजवाया।
बताया जा रहा है कि हादसे के बाद आरोपी बस चालक वाहन को थाने के पास खड़ा कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी चालक की तलाश की जा रही है। हादसे के बाद इलाके में गुस्से का माहौल है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/GziCN5iIb0T1AZ6tu0NrWR