काम के बहाने सुनसान जगह बुलाई और बोली शारीरिक संबंध बनाओगे.. फिर लूट लिए हजारों रुपए
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- कोई लड़की किसी काम के बहाने आपको फोन करें और मिलने बुलाए, तो संभल जाईये। दरअसल, ब्लैकमेलरों का गिरोह सक्रिय है, जिसमें युवतियां काम के बहाने सुनसान जगह बुलाती है फिर अर्धनग्न होकर ब्लैकमेल करने लगते हैं। ऐसा ही एक मामला रायपुर जिले से आई है, जहां एक युवक गिरोह का शिकार हो गया। युवक ने आमानाका थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामले में पुलिस ने 2 महिला समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार डीडी नगर रायपुर का रहने वाला युवक राघव मिश्रा मिश्रा एयरटेल कपंनी मे वायफाय लगाने का काम करता है। गुरुवार की शाम करीब 4 बजे एक महिला ने उसे कॉल किया। उसने युवक को अपने घर वाईफाई लगाने कहा। उस समय युवक राजनांदगांव में था, तो उसने थोड़ी देर बाद कॉल करने के लिए कहा। युवक को अन्नू अग्रवाल ने कॉल किया था, उसने अपना बनावटी नाम पायल साहू बताते हुए कहा कि उसका नंबर यश प्रजापति ने दिया है।
वायफाय लगाने के बहाने लिया झांसे में
राजनांदगांव से लौटने के बाद राघव घर पहुंचा, तो उसके पास महिला का फिर कॉल आया। वह बोली कि, मेरी दोस्त खुशबू तिवारी के पति काका ढाबा के पास स्थित फैक्टरी में गार्ड का काम करते हैं। अभी मेरे दोस्त का डायवोर्स अपने पति के साथ हो गया है वह उनके साथ नहीं रहती है। अब उनके जगह पर मेरी दोस्त गार्ड का काम करती है। उसी जगह पर वायफाय लगाना है। उसने राघव को मरकटटी तालाब के सामने ब्लू कलर का बडा से गेट दिखेगा वहां पर पहुंचने बोली।
महिला बोली- मेरे साथ फिजिकल संबंध बनाओगे
महिला के बनाए स्थान पर राघव पहुंचा, तो उसने फिर लोकेशन भेजा। उसी लोकेशन पर राघव पहुंचा और उसे कॉल किया तो खंडहर जैसे कमरे से महिला बाहर निकली। उसी स्थान पर एक अन्य महिला खुशबू तिवारी भी उपस्थित थी। राघव जब अंदर पहुंचा, तो उसे शक हुआ। इसी बीच एक महिला वाशरूम जाने के बहाने से बाहर निकली और अपने पुरूष साथियों को कॉल कर बुलाई। इस दौरान एक महिला राघव से फिजिकल संबंध बनाने बोली, तो वह घबराकर बाहर निकला। उसी समय दो लोग प्रदीप सिंह बोपाराय व मदन सोना मौके पर पहुंचकर युवक से मारपीट करने लगे।
डरा धमका कर लूटे 8 हजार रुपए
इसके बाद डरा धमकाकर लूट को अंजाम दिया गया। आरोपियों ने पीड़ित से फोन पे के माध्यम से 8000 हजार रुपये वसूले थे। घटना के बाद युवक आमानाका पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस पांचों आरोपियों प्रदीप सिंह बोपाराय पिता जोगेन्दर सिंग (32 वर्ष), यश प्रजापति पिता अनिल प्रजापति (23 वर्ष), मदन सोना पिता चिंता सोना (38 वर्ष), खुशबू तिवारी पति विनीत तिवारी (33 वर्ष) अन्नू अग्रवाल पति गजेन्द्र अग्रवाल (35 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी रायपुर के अलग-अलग इलाके के रहने वाले हैं।
अपने परिचित को ही फंसाया
पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रदीप सिंह बोपाराय के विरूद्ध पहले भी थाने में प्रकरण दर्ज है। उक्त सभी आरोपीगणों ने आवेदक के पास नकदी पैसा नहीं होने पर फोन पे के माध्यम से 8 हजार रुपये लिया है। आरोपी यश प्रजापति ने प्लान कर अपने परिचित प्रार्थी राघव मिश्रा का मोबाईल नंबर देकर लूट की घटना को अंजाम दिया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e
यह खबर भी जरुर पढ़े
स्कूल परिसर में फांसी पर लटके मिली मां-बेटी की लाश, उसी स्कूली में पति शिक्षक, इस बात की आशंका