गरियाबंद जिले में एचएसआरपी नंबर प्लेट और लर्निंग लायसेंस बनाने के लिए शिविरों का आयोजन 31 मई से, देखिए ब्लाक अनुसार पूरी सूची

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) : गरियाबंद जिला अंतर्गत 01 अप्रैल 2019 के पूर्व पंजीकृत समस्त वाहनों में एचएसआरपी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य किया गया है। जिसके तहत गरियाबंद जिला के समस्त ब्लॉकों में एचएसआरपी नंबर प्लेट आवेदन करने एवं लर्निंग लायसेंस बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 

इसी तारतम्य में परिवहन कार्यालय गरियाबंद द्वारा ब्लॉकवार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत गरियाबंद ब्लॉक में 31 मई शनिवार को मदनपुर पंचायत भवन, 01 जून रविवार को पिपरछेड़ी बाजार चौक, 02 जून सोमवार को सड़कपरसुली बाजार चौक, 03 जून मंगलवार को हरदी बाजार चौक, 04 जून बुधवार को नागाबुड़ा पंचायत भवन, 05 जून गुरूवार को पोटिया पंचायत भवन और 06 जून शुक्रवार को कोचवाय पंचायत भवन में शिविर आयोजित की गई है। 

इसी प्रकार ब्लॉक छुरा में 31 मई शनिवार को पंचायत भवन चरौदा, 01 जून रविवार को पंचायत भवन कोसमी, 02 जून सोमवार व 03 जून मंगलवार को पंचायत भवन रसेला, 04 जून बुधवार को पंचायत भवन मड़ेली, 05 जून गुरूवार को पंचायत भवन पिपरछेड़ी, 06 जून शुक्रवार को पंचायत भवन अकलवारा और 07 जून शनिवार को पंचायत भवन कामराज में शिविर आयोजित की गई है। 

ब्लॉक फिंगेश्वर में 31 मई शनिवार को पंचायत भवन तर्रा, 01 जून रविवार को पंचायत भवन सुरसाबांधा, 02 जून सोमवार को पंचायत भवन सिंधौरी, 03 जून मंगलवार को पंचायत भवन चौबेबांधा, 04 जून बुधवार को पंचायत भवन श्यामनगर, 05 जून गुरूवार को पंचायत भवन कौंदकेरा और 06 जून शुक्रवार को पंचायत भवन देवरी में शिविर आयोजित की गई है।

मैनपुर ब्लॉक की सूची

मैनपुर ब्लॉक में 31 मई शनिवार को पंचायत भवन कोयबा, 01 जून रविवार को पंचायत भवन तौरेंगा, 02 जून सोमवार को मैनपुर तहसील कार्यालय (गौरघाट), 03 जून मंगलवार को पंचायत भवन जाड़ापदर, 04 जून बुधवार को वन विभाग परिसर मैनपुर मेन रोड, 05 जून गुरूवार को पंचायत भवन शोभा तथा 06 जून शुक्रवार को पंचायत कार्यालय गौरगांव में शिविर आयोजित की गई है और देवभोग ब्लॉक में 31 मई शनिवार को पंचायत भवन नवागांव, 01 जून रविवार को पंचायत भवन डुमरपीता, 02 जून सोमवार को कोकसरा, 03 जून मंगलवार को पंचायत भवन गंगराजपुर, 04 जून बुधवार को पंचायत भवन गोहरापदर, 05 जून गुरूवार को पंचायत भवन मुड़ागांव (कदलीमुड़ा) एवं 06 जून शुक्रवार को पंचायत भवन दीवानमुड़ा में एचएसआरपी नंबर प्लेट आवेदन करने और लर्निंग लायसेंस बनाने के लिए शिविर आयोजित की गई है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/KkBvfErBXEA1evbUHmUCTq

यह खबर भी जरुर पढ़े

छत्तीसगढ़ में पहली बार ‘उप सरपंच संघ’ का गठन, गरियाबंद जिले के छुरा ब्लॉक से हुई ऐतिहासिक पहल, पूरे प्रदेश में जागी नई उम्मीद

Related Articles

Back to top button