भीषण सड़क हादसा: ट्रक में जा घुसी तेज रफ्तार कार, कार के उड़े परखच्चे, दो भाइयों की मौत
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- एक तेज रफ़्तार कार चलते ट्रक के पीछे जा टकराई । हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के सामने का भाग ट्रक के पीछे पूरी तरह घुस गई। इस घटना में दो युवकों की मौत हो गई है। हादसे के बाद दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया। लेकिन वहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामला धमतरी जिले के कुरुद थाना का है।
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार- रविवार की दरमियानी रात लगभग 3 बजे रायपुर की तरफ से एक ट्रक CG13AG7236 भखारा की ओर जा रही थी। उसके पीछे एक इंडिका कार CG04HB4953 भी आ रही थी। तभी भखारा के कोलियारी मोड़ के पास ट्रक ने मोड़ने के लिए ब्रेक मारा तो पीछे आ रही कार पीछे घुस गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रक के पीछे कार का बड़ा हिस्सा घुस गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दो कार सवारों को कार से बाहर निकाला।
दोनों युवकों की पहचान भखारा के बोरझरा निवासी धर्मेंद्र गजपाल 22 वर्ष और लिकेश उर्फ लक्की 17 वर्ष के रूप में की गई। दोनों रिश्ते में भाई है। बताया जा रहा है कि दोनों भाई अपने नाना के घर उरमुरा गए थे, जहां से वापस लौट रहे थे। गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाही कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा ब्रेकिंग : अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौके पर मौत