राजिम क्षेत्र में चंगाई सभा आयोजित कर धर्म परिवर्तन का आरोप, विहिप ने जताया विरोध, पुलिस को सौंपा ज्ञापन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम क्षेत्र में चंगाई सभा आयोजित कर धर्म परिवर्तन कराने का मामला सामने आया है। क्षेत्र के लफंदी, बेलटुकरी, बिजली गांवों में बिना कानूनी अनुमति के चंगाई सभा चल रही थी। मामले की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल तीनों गांवों में पहुंचे और स्थानीय पुलिस को भी इसकी सूचना दी। आपको बता दें कि बिजली गांव राज्यपाल रमेन डेका का गोद लिया हुआ गांव है, इसके बावजूद वहां अवैध रूप से सभाएं आयोजित की जा रही थीं।
जानिए पूरा मामला
दरअसल, रविवार को हिंदू संगठन (विहिप) के जिला अध्यक्ष प्रकाश निर्मलकर ने अपने पदाधिकारियों के साथ पुलिस की मदद से तीन जगहों पर छापेमारी की। जिसमें राज्यपाल के गोद लिए गांव बिजली में लोग इलाज करते पाए गए। इसी तरह लफंदी और बेलटुकरी में भी ऐसी गतिविधियां पाई गईं। विहिप के अनुसार पुलिस की मौजूदगी में सभी संचालकों ने स्वीकार किया कि उन्होंने सभाओं के लिए कोई अनुमति नहीं ली थी।
चमत्कार ने नाम पर धर्मांतरण
स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि इन सभाओं में गंभीर बीमारियों के चमत्कारिक ढंग से ठीक होने का दावा किया जाता है। लोग इलाज के लिए आते हैं, फिर उन्हें ईसाई धर्म अपनाने के लिए कहा जाता है। दावा किया जाता है कि ईसाई धर्म अपनाने से बीमारी ठीक हो जाएगी। इन सभाओं में ज्यादातर लोग गरीब और पिछड़े वर्ग से थे। जिला अध्यक्ष प्रकाश निर्मलकर का कहना है कि जिले के कई गांवों में चंगाई सभाओं के जंरिए धर्मांतरण हो रहा है, जिसकी जानकारी कलेक्टर और प्रशासन को लिखित में दी जाएगी। ताकि भविष्य में इस तरह का खेल रोका जा सके।
तीन महीना पहले हुई थी एक युवती की मौत
हिंदू संगठन ने तीन महीने पहले सुरसाबांधा में हुई एक घटना का हवाला देते हुए कहा कि वहां एक प्रार्थना सभा में लाइलाज बीमारियों के इलाज का दावा किया गया था। महासमुंद की एक युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसे विहिप ने हत्या करार दिया। जांच के दौरान एक धर्म विशेष की कई सामग्रियाँ मिलीं और दबाव में धर्मांतरण की बात भी सामने आई।
विहिप ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन को कार्रवाई के लिए ज्ञापन सौंपा गया है। प्रशासन को एक ज्ञापन भी दिया गया जिसमें ऐसी गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग की गई। विश्व हिंदू परिषद ने चेतावनी दी कि अगर पैसों का लालच और चमत्कार के नाम पर भोले-भाले हिंदुओं का धर्म परिवर्तन किया गया तो उग्र आंदोलन होगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
VIDEO
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd