नवापारा ब्रेकिंग: नगर पालिका सभापति का बेटा गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर पालिका सभापति के बेटे और हिस्ट्रीशीटर लल्ला उर्फ टुम्मन सोनवानी को गिरफ्तारकिया है। पुलिस ने सट्टे के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाने में हत्या, मारपीट, सट्टा, आर्म्स एक्ट समेत आपराधिक मामले दर्ज हैं। पूरा मामला रायपुर जिले के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।
नवापारा थाना प्रभारी दीपेश जायसवाल ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर लगातार नशे और सट्टे के खिलाफ कार्रवाई जारी है। थाना प्रभारी ने बताया कि 17 जून को सट्टा पट्टी लिखते हुए दो सटोरियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों से पूछताछ की गई थी। जिसमें आरोपियों ने बताया कि माहिष ढाबा के संचालक लल्ला उर्फ टुम्मन सोनवानी के कहने पर सट्टा पट्टी लिखने का काम कर रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी लल्ला उर्फ टुम्मन सोनवानी की तलाश शुरू कर दी थी।
ढाबे में छिपा था आरोपी
इसी बीच 2 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी लल्ला सोनवानी अपने ढाबे में छिपा हुआ है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी लल्ला उर्फ टुम्मन सोनवानी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि सट्टा मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपी उसके कहने पर काम करते थे। पुलिस ने आरोपी लल्ला को गिरफ्तार कर मामले में धारा 112 BNS जोड़ी गई। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस ने आरोपी का जुलूस निकाला है।
लल्ला के खिलाफ थाने में दर्ज है कई मामले
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी दीपेश जायसवाल सहित उपनिरीक्षक शब्बीर अली, आरक्षक हुलास साहू, कशान राजा का विशेष योगदान रहा। थाना प्रभारी दीपेश जायसवाल ने बताया कि आरोपी लल्ला उर्फ टुम्मन का नाम थाने में गुंडा अपराधी सूची में भी दर्ज है। उसके खिलाफ हत्या के अलावा आबकारी एक्ट, मारपीट, सट्टा पट्टी, आर्म्स एक्ट, प्रतिबंधात्मक सहित अन्य मामले दर्ज हैं।
आपको बता दें कि लल्ला उर्फ टुम्मन सोनवानी नवापारा वार्ड क्रमांक 8 की पार्षद व नगर पालिका सभापति का बेटा है। उसकी गिरफ्तारी के बाद शहर में काफी चर्चा हो रही है।
VIDEO
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा ब्रेकिंग: गुंडागर्दी करने वाला युवक पहुंचा जेल, चाकू से किया हमला, कार-बाइक में की तोड़फोड़