Chandrayaan-3 MahaQuiz : इसरो दे रहा 1 लाख का प्राइज ,बस देने होंगे आसान सवालों के जवाब ,यह है ऑनलाईन लिंक

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :-चंद्रयान-3 को लेकर इसरो ने महाक्विज़ का आयोजन किया है । इस आयोजन में प्रतिभागी कुछ आसान से सवालों का जवाब देकर ₹100000 रुपए तक का इनाम जीत सकते हैं । इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर आवेदन करना होगा । मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त करके इस आयोजन में हिस्सा लिया जा सकता है ।

इसरो ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत की अद्भुत अंतरिक्ष यात्रा का सम्मान करते हुए, चंद्रमा के चमत्कारों का पता लगाने और विज्ञान  खोज के प्रति हमारे प्रेम को प्रदर्शित करने के लिए चंद्रयान-3 महाक्विज़ का आयोजन किया है।

इस लिंक से आयोजन मे ले हिस्सा

isroquiz.mygov.in

यह है नियम और शर्तें

इस क्विज में सभी भारतीय हिस्सा ले सकते हैं। मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त करने के बाद सही ओटीपी दर्ज करते ही सबमिट बटन पर क्लिक करें। 10 प्रश्नों का उत्तर 300 सेकंड में देना होगा कोई नकारात्मक अंक नहीं होगा।
अधूरे प्रोफाइल विजेता बनने के योग्य नहीं होंगे।

जितनी जल्दी आप प्रश्नों का उत्तर देंगे आपके 1 लाख जीतने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे । प्रथम प्रतिभागी को ₹100000 रुपए , द्वितीय प्रतिभागी को 75000 रुपए , तृतीय प्रतिभागी को ₹50000 , 100 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को ₹2000 का सांत्वना पुरस्कार , 200 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को ₹1000 सांत्वना पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा
सफल तरीके से प्रश्नों का उत्तर देने के बाद प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए मोबाइल या ईमेल पर भेजा जाएगा।

सवालों के जवाब आसान करने के लिए हमारे इन समाचारों पर क्लिक करे:-

BREAKING Chandrayaan-3 : रोवर ने पूरा किया अपना काम, फिर चला गया स्लीप मोड पर,अब आगे क्या ..देखिए ये वीडियो

Chandrayaan-3 रोवर ने भेजा संदेश : चाँद पर ऑक्सीजन,टाइटेनियम सहित इन धातुओ की हुई पुष्टि ,जानिए किस यंत्र से हुआ यह संभव

Chandrayaan-3 रोवर ने भेजा संदेश : चाँद पर ऑक्सीजन,टाइटेनियम सहित इन धातुओ की हुई पुष्टि ,जानिए किस यंत्र से हुआ यह संभव

Related Articles

Back to top button