भरभराकर गिरा बाउंड्रीवाल, खेल रहे 3 साल के मासूम की दबकर मौत, सदमे में परिजन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- पुराना आहाता गिर जाने से गली में खेल रहा 3 साल के बच्चा की दबने से मौत हो गई। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गया। घटना की सूचना के बाद पुलिस के साथ प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। घटना बलरामपुर जिले के कुसमी क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार कुसमी में वाशिंग सेंटर के संचालक प्रदीप यादव का छोटा बेटा रुद्राश यादव (3) शनिवार सुबह सामरी रोड स्थित घर के बगल में गली में ट्राइसाइकिल से खेल रहा था। सुबह करीब 10 बजे पड़ोसी सज्जन गुप्ता का आहाता भरभराकर गिर गया। आहाता का मलबा में रुद्राश दब गया। मलबे से निकले ईंट का बड़ा हिस्सा सिर पर लगने से रूद्रांश लहूलुहान हालत में बेहोश होकर वहीं गिर गया। घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। परिजन और आसपास लोग मौके पर पहुंची।

बच्चे के दबने से हो गई मौत

परिजनों ने आसपास के लोगों की मदद से अहाते का मलबा हटाया और रुद्राश को बाहर निकाला। उसे परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं मोहल्ले में भी मातम पसरा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही कुसमी पुलिस के अलावा एसडीएम करुण कुमार डहरिया, एसडीओपी इम्मानुएल लकड़ा, तहसीलदार शशिकांत दुबे अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदीप यादव व उनके परिवार का ढांढस बंधाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cou8mpwFJrW20kpqxsp8t6

यह खबर भी जरुर पढ़े

तेज रफ्तार हाइवा ने मासूम को कुचला : बच्चे की दर्दनाक मौत, गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम

Related Articles

Back to top button