चिंगरा पगार अपडेट: इस दिन रह सकता है बंद, अव्यवस्थाओं से बचने लिया गया निर्णय

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- चिंगरा पगार जलप्रपात में रविवार को मार्ग में बने रपटे में पानी का तेज बहाव आ जाने से हजारों पर्यटक घंटों बाढ़ में फंसे रहे। हालांकि वन विभाग और पुलिस ने रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।
आपको बता दें कि गरियाबंद जिले में स्थित चिंगरापगार में शनिवार, रविवार के अलावा अन्य दिनों हजारों की संख्या में दूरदराज से सैलानी यहां पहुंचते हैं। रविवार को भी हजारों की संख्या में सैलानी पहुंचे थे।

चिंगरा पगार झरनाइस बीच नेशनल हाईवे से चिंगरापगार जाने वाले मार्ग के बीच में स्थित रपटे में अचानक पानी का स्तर बढ़ गया। करीब शाम 5 बजे यहां पानी का बहाव इतना तेज हो गया कि बड़े वाहनों के साथ ही पैदल आवाजाही बंद करनी पड़ी। करीब दो हजार के आप पास लोग रपटे के दूसरे ओर फंस गए। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। हालत बिगड़ने को सूचना जैसे ही एसडीएम भूपेंद्र साहू, पुलिस प्रशासन और वन विभाग को मिली। तत्काल रेस्क्यू के लिए अलग से टीम भेजी गई और बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

इस घटना के बाद से स्थानीय प्रशासन पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए व्यवस्थाएं बनाने की तैयारी कर रहे हैं। सोमवार को जिला प्रशासन के आला अधिकारी चिंगरा पगार जलप्रपात स्थल पहुंचे। बताया जा रहा है कि जलप्रपात में आने वाली भीड़ को अव्यवस्था से बचाने और रविवार को हुआ घटना की दुबारा पुरावृत्ति न हो इसके लिए कई निर्णय लिए गए हैं।

व्यवस्था को किया जाएगा दुरूस्त
स्थानीय प्रशासन के द्वारा निर्णय लिया है कि नेशनल हाईवे के किनारे वाहन पार्किंग करके लोगों को लगभग 3 से 4 किलोमीटर अंदर पैदल ही जाना पड़ेगा। प्रशासन का कहना है कि धीरे-धीरे व्यवस्थाओं को और बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं। इसमें कुछ समय सैलानियों को कठिनाई हो सकती है, लेकिन जल्द ही व्यवस्थाओं को दुरूस्त कर लिया जाएगा।

अधिकारियों ने किया निरीक्षण
वन विभाग के रेंजर पुष्पेंद्र साहू ने बताया कि जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौके का जायजा लिया गया है। फिलहाल पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त हमारी पहली प्राथमिकता है, जिससे जाम की स्थिति न बने । वहीं मंगलवार को वाटरफॉल को बंद किया जा सकता है, ताकि आने वाले सैलानियों को पार्किंग व्यवस्था में भी तकलीफ ना हो। बहरहाल पुलिस और प्रशासन व्यवस्था को लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा कर रही है।

पूरी न्यूज यहाँ पढे :-

गरियाबंद ब्रेकिंग: चिंगरा पगार जलप्रपात में फंसे एक हजार पर्यटक, अचानक आई बाढ़, देखिए वीडियो

Related Articles

Back to top button