गरियाबंद जिले में प्राथमिक कृषि साख सहकारी सोसायटियों के पुनर्गठन पर दावा-आपत्ति 23 अप्रैल तक

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रदेश की प्राथमिक कृषि साख सहकारी सोसायटियों के पुनर्गठन हेतु प्राथमिक कृषि साख सहकारी सोसायटियों की पुनर्गठन योजना, 2025 जारी किया गया है। जिसके क्रियान्वयन के फलस्वरूप गरियाबंद जिले में 12 नवीन प्राथमिक कृषि साख सहकारी सोसायटियाँ अस्तित्व मे आ रही है।
सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि 08 अप्रैल से 15 दिवस के समयावधि में अर्थात 23 अप्रैल 2025 तक पुनर्गठन प्रस्ताव पर प्रभावित एवं परिणामी सोसायटी के सदस्य, सोसायटियाँ एवं बैंक शाखा तथा अन्य द्वारा दावा आपत्ति कार्यालय सहायक आयुक्त सहकारिता एवं सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं गरियाबंद के समक्ष तीन प्रतियों में प्रस्तुत की जायेगी।
पुनर्गठन योजना की विस्तृत जानकारी संबंधित मूल समिति के कार्यालय शाखा प्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित रायपुर शाखा गरियाबंद, फिंगेश्वर, राजिम, कोपरा, छुरा, गोहरापदर, देवभोग जिला गरियाबंद, कार्यालय नोडल अधिकारी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित रायपुर प्रक्षेत्र गरियाबंद एवं कार्यालय सहायक आयुक्त सहकारिता एवं सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं गरियाबंद के सूचना पटल पर चस्पा की गयी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/HEADRQ8Pq7N8imBgVZ1X8p