दक्षिणमुखी संकटमोचन सुंदरकांड समिति ने किया प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान, ये छात्र हुए सम्मानित

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा :- नगर के धार्मिक एवं जन कल्याणकारी श्री दक्षिणमुखी संकटमोचन सुंदरकांड मंदिर समिति ने प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम नगर के ही सरकारी अस्पताल के सामने मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ। संकट मोचन हनुमान जी के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध नाड़ी रोग विशेषज्ञ डा. राजेंद्र गदिया, अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार हरिभूमि श्याम किशोर शर्मा, विशेष अतिथि प्राचार्य संध्या शर्मा शासकीय हरिहर उत्कृष्ट विद्यालय, शिक्षिका अमिता शर्मा, सेवानिवृत शिक्षक शासकीय हरिहर विद्यालय आर. एल. साहू सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । समिति का उद्देश्य बताते हुए शालू सेवानी ने कहा कि कार्यक्रम में जो भी राशि प्राप्त होती हैं उसे जनकल्याण कारी कार्यों में लगाया जाता है।  गरीब बच्चों की शिक्षा में जरूरतमंद आर्थिक सहयोग कर धर्म अध्यात्म नैतिकता और संस्कार पूर्ण माहौल का निर्माण करना ही परम लक्ष्य है।

कार्यक्रम में दसवीं व बारहवीं में नगर में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों का अतिथिगणों ने स्मृति चिन्ह श्रीफल भेंटकर तिलक वंदन कर सम्मान किया । बारहवीं में नगर के गोपाल सोनकर पिता नीलकंठ सोनकर हरिहर विद्यालय प्रथम, विवेक तुरकाने हरिहर विद्यालय द्वितीय, कुसुम गिलहरे पिता कामता गिलहरे द्वितीय कन्या शाला नवापारा, दसवीं में चैतन्य निषाद पिता राकेश निषाद आत्मानंद विद्यालय नवापारा ( 95 प्रतिशत के साथ पूरे ब्लाक में प्रथम स्थान), हिना साहू पिता तामेश्वर साहू कन्या शाला द्वितीय, सरला साहू पिता गणेश साहू तृतीय स्थान पर रही। सभी विद्यार्थियों को अतिथियों ने बधाई देकर इनके उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना की ।

हर बच्चो में प्रतिभा होती है

इस अवसर पर डा.राजेंद्र गदिया ने कहा कि शिक्षा ही एकमात्र साधन हैं जिससे पूरे विश्व को समृद्धि के शिखर पर ले जाया जा सकता है ।  शिक्षा के द्वारा ही बालक बालिकाओं में चारित्र निर्माण कर उन्हें मर्यादित संयमित जीवन के लिए तैयार किया जा सकता हैं।  शिक्षा ही मजबूत हाथियार है जिससे व्यक्तित्व को निखार कर मानवीय गुणों का संचार करतें है। हर बच्चो में प्रतिभा होती है ज़रूरत होती है उन्हे मार्गदर्शन देने और प्रेरित करने की।

प्राचार्य संध्या शर्मा ने कहा की सफलता एक दो दिन की कहानी नही अथक परिश्रम का परिणाम है जो अपना सुख चैन छोड़कर पढ़ते हैं। वे अपनी मंज़िल को अवश्य प्राप्त करते है लगन एकाग्रता और सतत अभ्यास से हर कठिन कार्य को आसान बनाया जा सकता हैं एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे निराश न हों हिम्मत करें और अपने मातृभूमि के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा रखें।

विनाशकारी हाथियार नही कलम दीजिए

वरिष्ठ पत्रकार श्याम किशोर शर्मा ने कहा की एक बच्चें के हाथ में विनाशकारी हाथियार नही कलम दीजिए जिससे वे अपना सुनहरा भविष्य लिखेंगे।  परिवार समाज और राष्ट्र में व्याप्त बुराइयों को दूर कर देशभक्त आज्ञाकारी सेवाभावी बनकर एक नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे । उनमें त्याग तपस्या समर्पण के भाव भरे यह हर अभिभावक और शिक्षको का प्रथम कर्त्तव्य हैं।

इनका रहा सहयोग

कार्यक्रम को आर.एल.साहू , शिक्षिका अमिता शर्मा, शिक्षक शेखर सुमन देवांगन ने भी संबोधित किया। अतिथियों को समिती की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम की सफलता पूर्वक काव्यमय संचालन के लिए कवयित्री सरोज कंसारी को श्रीफल साल प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। आभार व्यक्त समिति के प्रमुख द्रोणसिंह ठाकुर ने किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में शिव शक्ति महिला समिति एवं द्रोण सिंह ठाकुर, अनिल दुबे, राकेश देवांगन, शालू सेवानी कुलेश्वर प्रसाद साहू,पवन कंसारी, तारेश्वर कंसारी, कन्हैया कंसारी, चितानंद देवांगन, अनिल कंसारी, शेखर सुमन देवांगन,त्रिलोक सेन, किशोर साहू कीर्तन प्रजापति, महेश तंबोली, नारो पोटानी, संजू पटेल,,संतु साहू , किशन साहू, मनोज सचदेव, शुभम सिंह, प्राची सिंह, किरण सिंह रुद्र साहू, विक्रांत राव, शिव निषाद, पन्नू साहू, डग्गू तारक का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/IGMrNM4SYAd1XifDTalsHA

यह खबर भी जरूर पढ़े

हरिहर उत्कृष्ठ विद्यालय में 12 वीं में गोपाल और दसवीं में हर्षल प्रथम, अंग्रेजी माध्यम में ये छात्र रहे प्रथम

Related Articles

Back to top button
Parineeti Raghav Wedding : परिणीति राघव हुए एक-दूजे के , सामने आई ये शानदार फ़ोटोज janhvi kapoor :जान्हवी कपूर की ये लुक , नजरे नहीं हटेंगी आपकी Tamanna bhatia : तमन्ना भाटिया ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 18 साल भूतेश्वरनाथ महादेव : लाइट और लेजर शो की झलकिया Naga Panchami : वर्षों बाद ऐसा संयोग शिव और नाग का दिन