जतमई में उमड़ी भक्तों की भीड़, चैत्र नवरात्र में 374 ज्योत प्रज्ज्वलित
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) जतमई :- बुधवार से चैत्र नवरात्र का प्रारंभ हो गया है। जंगल और पहाड़ के मध्य स्थित जतमई देवी मंदिर में देवी भक्तों ने मनोकामना ज्योत प्रज्ज्वलित करवाया है। मंदिर में इस साल 374 ज्योत प्रज्ज्वलित किए गए है। सुबह से ही माता जतमई एवं घटारानी देवी मंदिरों मे दर्शन करने श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
जतमईगढ ग्राम पंचायत संचालन समिति ने बताया कि बुधवार को अभिजीत मुहूर्त में देवी मंदिर के गर्भ गृह में सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलित मंत्रोच्चार के साथ किया गया। समिति के सदस्यों ने बताया कि पंचमी के अवसर पर 26 मार्च रविवार को देवी का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। वहीं 29 मार्च को दुर्गाष्टमी हवन पूर्णाहुति दी जाएगी। 30 मार्च गुरूवार को श्रीराम नवमी के अवसर पर कुंवारी भोज एवं समापन होगा। चैत्र नवरात्र में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जय मां जमतई सेवा समिति रायपुर द्वारा 9 दिनों तक भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। समिति के संचालक नन्हे लाल साहू एवं विकाश सिरखे ने बताया की इनके द्वारा चैत्र नवरात्रि मे 14 वर्षो से भंडारा आपसी सहयोग से किया जा रहा है। वहीं दुलारी बाई सरपंच गायडबरी राम कीर्तन ध्रूव सरपंच प्रतिनिधि गायडबरी, बिसहत राम ध्रूव सरपंच प्रतिनिधि पिपरछेड़ी, लुमेश कंवर सरपंच कुरुद, गाडाघाट तौरेगा ,मडेली ,सांकरा के ग्राम पंचायत द्वारा संयुक्त रूप से समिति का संचालन किया जा रहा है जो यहाँ के व्यवस्था मे लगे हुए है।
वहीं सुरक्षा की दृष्टि और श्रद्धालुओं के सहायता हेतु छुरा पुलिस द्वारा पुलिस सहायता केन्द खोला गया है। जहां लगातार पुलिस जवान सुरक्षा हेतु तैनात रहते हैं। यहीं पास ही निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया है।