15 की जगह 20 क्विंटल धान खरीदेगी छत्तीसगढ़ सरकार : CM ने की घोषणा

अन्नदाताओं के सशक्तिकरण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है - सीएम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) रायपुर :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को विधानसभा में बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि अगले खरीद सीजन यानी इस साल नवंबर से होने वाली धान खरीदी में सरकार किसानों से प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदेगी। इस साल खरीफ में एक एकड़ पर 15 क्विंटल धान खरीदा गया है। सीएम ने कहा कि अब सरकार छत्तीसगढ़ के किसानों का एक-एक दाना धान खरीद लेगी।
इसके साथ ही उन्होंने रायपुर मेडिकल कॉलेज में 200 पदों पर भर्ती, टेमरी-बनरसी को मिलेगा नगरपालिका का दर्जा और कुरुद कॉलेज में माइक्रोबॉयोलाजी की भी पढ़ाई की घोषणा की है।
उल्लेखनीय है कि सीएम के भाषण के बाद विधानसभा के बजट सत्र का 23 मार्च को समापन हो गया। इससे पहले सीएम ने विनियोग विधेयक पर चर्चा का जबाव देते हुए कहा कि अन्नदाताओं के सशक्तिकरण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इसीलिए अब किसानों से 15 की जगह 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदा जाएगा।
उन्होंने कहा कि किसानों को कर्ज मुक्त करने एवं देश में कृषि उपज का सार्वाधिक मूल्य दिए जाने के अच्छे परिणाम राज्य में दिखने लगे हैं। भेंट-मुलाकात के दौरान यह बात आई थी कि जिन क्षेत्रों में धान का उत्पादन प्रति क्विंटल 15 एकड़ से अधिक होता है, वहां 20 क्विंटल खरीदना ही चाहिए।
लोगों की भावनायें का ख्याल रखते हुए ही आने वाले खरीफ सीजन में प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदने का फैसला लिया है। इस निर्णय से किसानों को भरपूर लाभ होगा और ज्यादा से ज्यादा किसान खेती के लिए प्रेरित होंगे। इस दौरान सीएम ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग तो गरीबों का चावल भी खा गए।

Related Articles

Back to top button