बहू ने भाई और भाभी के साथ मिलकर ससुर को मार डाला, पहले गला दबाया फिर हथियार से सिर व चेहरे पर किया वार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– बहू ने मामूली बात पर ससुर की हत्या कर दी। इस वारदात में आरोपी के भाई और भाभी ने भी साथ दिया। मृतक का शव उनके घर से लगे खेत के कोठार में खटिया पर पड़ा मिला था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कबीरधाम जिले के कुकदूर क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार 19 अप्रैल को थाना कुकदूर क्षेत्र के ग्राम कौवानार बदना निवासी करीया मरकाम पिता मानसिंह मरकाम (62) का संदिग्ध हालत में मिला था। मृतक के सिर व चेहरे पर गंभीर चोटों के निशान थे, जिससे प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका हुई। मामले की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद मामले की जांच में जुट गई। पुलिस ने जांच के दौरान पुलिस को शुरू से ही परिवार के लोगों पर संदेह था।

इसी संदेह के आधार पर मृतक की बहू सुकरतीन बाई से पूछताछ की गई। शुरू में वह गुमराह करती रही। कड़ाई से पूछताछ में बहू ने सच्चाई स्वीकार कर ली। बहू के भाई पवन मरावी व उसकी पत्नी जैनवती मरावी दोनों ने भी हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की।

पैसा नहीं देने पर ससुर की हत्या

पूछताछ में सामने आया कि मृतक के पास पर्याप्त धनराशि थी। बहू के भाई को अपनी बहन की शादी के लिए रुपए की जरूरत थी। मृतक से रुपए मांगने पर जब उसने मना कर दिया, तो बहू, उसके भाई पवन व भाभी जैनवती ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची। रात में पहले मृतक का गला दबाकर हत्या की गई, फिर कोठार में ले जाकर फरसा नुमा हथियार से सिर व चेहरे पर वार कर उसकी हत्या की गई। आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार बरामद कर लिया गया है। तीनों आरोपियों के खिलाफ ठोस साक्ष्य एकत्र कर विधिवत रिमांड तैयार कर न्यायालय में पेश किया गया।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/ByoSNL9jFiJAghfKGiFAzm

यह खबर भी जरुर पढ़े

नाबालिग बेटी ने की पिता की हत्या, इस बात से थी नाराज, सिर पर कुल्हाड़ी से किया हमला

Related Articles

Back to top button