तालाब में तैरता मिला युवक का शव, लाश की नहीं हुई पहचान, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– शहर में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक का शव तालाब में तैरता हुआ दिखाई दिया। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया। शव की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना रायपुर जिले के पंडरी थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, रायपुर के सड्डू स्थित शीतला तालाब में लोगों ने एक युवक का शव तैरता हुआ देखा। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चलेगा। प्रारंभिक जांच में युवक की डूबने से मौत होने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया गया है और हत्या व आत्महत्या दोनों ही पहलुओं से जांच की जा रही है। मृतक की पहचान के लिए उसकी तस्वीर आस-पास के पुलिस थानों में प्रसारित की जा रही है तथा गुमशुदगी की रिपोर्ट की भी जांच की जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c
यह खबर भी जरुर पढ़े
नदी में तैरता मिला युवक का शव, हत्या या हादसा जांच में जुटी पुलिस, गुरुवार से था लापता