घर के आंगन में मिला युवक का शव, सिर पर गहरी चोट के निशान मिले, हत्या की आशंका, संदिग्ध से पूछताछ कर रही पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक युवक का शव खून से लथपथ घर के आंगन में मिला। मृतक तीन दिन पहले अपनी पत्नी को लेने ससुराल आया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के सिर पर गहरे चोट के निशान पाए गए। प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना रायगढ़ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र की है।
आंगन में मिला था शव
जानकारी के अनुसार, घरघोड़ा के बरपाली गांव में पंचराम राठिया के आंगन में बलराम सारथी (30 वर्ष) का शव खून से लथपथ मिला। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। घटना की सूचना मिलने पर घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। मृतक के सिर पर गहरे चोट के निशान पाए गए, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।
ससुराल वालों हुआ था विवाद
बताया जा रहा है कि मृतक बलराम सारथी मूल रूप से पत्थलगांव थाना क्षेत्र के गाला गांव का रहने वाला था, लेकिन उसने बरपाली की एक युवती से प्रेम विवाह किया था। दंपति के तीन छोटे बच्चे हैं। बलराम तीन दिन पहले अपनी पत्नी को लेने ससुराल आया था। जांच में यह भी पता चला है कि कुछ दिन पहले उसका ससुराल वालों से विवाद हुआ था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चलेगा।
संदिग्धों से पूछताछ कर रही पुलिस
पुलिस ने इस मामले में नाबालिग संदिग्ध को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। ग्रामीणों का अनुमान है कि हत्या किसी पुरानी रंजिश या घरेलू विवाद के चलते हुई है। फिलहाल, पुलिस के साथ फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम जांच में जुट गई है। पुलिस परिवार वालों और संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/BS4iWWfFiNDDwvO04RHCp3?mode=ems_wa_c