जंगल में मिली युवक की लाश, पहचान छिपाने चेहरे को पत्थर से कुचला, पुलिस ने जताई इस बात की आशंका

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- धमतरी जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक युवक की लाश जंगल में मिलने से सनसनी फैल गई है। हत्यारे ने पहचान छिपाने युवक के चेहरे को पत्थर से कुचल दिया है। गले में जूते की लेस भी लिपटी हुई मिली है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनाम कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मामला केरेगांव थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार माकरदोना का रहने वाला तिलेश्वर नेताम (24 वर्ष) शनिवार को सुबह चाय पीने के बाद घर से निकला था। दोपहर तक जब युवक घर नहीं लौटा, तो परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका हुई। बताया जा रहा है कि युवक मोबाइल लेकर घर से नहीं निकला था, इसलिए रिश्तेदारों और दोस्तों से पूछताछ कर परिजनों ने अपने स्तर पर तलाश शुरू की। इस बीच परिजनों को दोपहर 3 बजे के आसपास सूचना मिली कि लसुनवाही कैंप के पास फुटहामुड़ा जंगल में तिलेश्वर की लाश मिली है। मृतक का घर घटनास्थल से 2 किलोमीटर दूर है।
पुलिस ने जताई हत्या की आशंका
परिजन और गांव वाले घटनास्थल पहुंचे। इसके बाद केरेगांव पुलिस को मामले की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। केरेगांव थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग हा है। युवक के गले में जूते की लेस लिपटी हुई है, चेहरे पर गंभीर चोट के निशान हैं। शरीर को घसीटा गया है, साथ ही चेहरे को पत्थर से भी कुचला गया है।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में होगा मौत का खुलासा
पुलिस ने बताया कि जूते की लेस से गला घोंटकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए धमतरी भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वास्तवित स्थिति सामने आएगी। पुलिस ने कहा कि मामले में परिजनों से पूछताछ की जाएगी। ये पता लगाया जाएगा कि युवक की किन लोगों से दोस्ती या दुश्मनी है और उसने किसी आपसी रंजिश की बात घरवालों को बताई है या नहीं। पुलिस ने युवक के मोबाइल को जब्त कर जांच के लिए भेज दिया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/K3AMYy3Qr6y8Zw044nyFjW