श्रावण के अंतिम सोमवार पार्थिव शिवलिंग निर्माण में उमड़े भक्त, 1 लाख 53 हजार शिवलिंग के पूजन के बाद आयोजन का हुआ समापन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा नगर के राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण में दद्दा शिष्य मंडल के द्वारा आयोजित पार्थिव शिवलिंग निर्माण में अंतिम श्रावण सोमवार को भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। नगर के हृदय स्थल सेठ चतुर्भुज भागीरथ अग्रवाल द्वारा निर्मित 100 वर्ष प्राचीन राधाकृष्ण मंदिर में इस कार्यक्रम का यह 4 था वर्ष था।
मंदिर के सर्वराकार मोहन लाल अग्रवाल ने बताया कि आज अंतिम सोमवार होने के कारण भक्तों को ऐसा लग रहा था जैसे 3 सोमवार निर्माण नही कर पाए, कहीं अंतिम सोमवार ना छूट जाए ऐसा सोचकर बच्चे, महिला, पुरुष मंदिर प्रांगण में हजारों की संख्या में पहुंचकर इस महान पुण्य कार्य का लाभ लेने उमड़ पड़े। भक्तों द्वारा आज 1 लाख 53 हजार पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया गया था।
जिसके बाद पंडित देवेंद्र मिश्रा एवं संतोष दुबे ने विधि विधान से दुध, दही, पंचामृत, जल, पूजन सामग्री, दीपक, पुष्प, बेलपत्र आदि से शिवलिंग का अभिषेक करवाया। इस दौरान नेमी साहू और टीम ने भक्तों को भजनों पर झूमने मजबूर कर दिया। आरती के बाद सभी भक्त अपने सिर पर पार्थिव शिवलिंग लेकर गांधी चौक, चांदी चौक, सदर रोड़ होते महानदी मैया में विसर्जन करने चल पड़े। आगे आगे बेंड बाजे, ढोल ओर पीछे भक्तों की टोली नाचते झूमते चल रही थी। इसके पश्चात विशाल भोजन प्रसादी की व्यवस्था रखी गई थी जहां हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
इसके साथ ही सोमवार को इस आयोजन का समापन किया गया। दद्दा शिष्य मंडल एवं राधाकृष्ण मंदिर ट्रस्ट ने सभी भक्तों, दान दाताओं, विद्युत विभाग, नगरपालिका प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष जिनका भी सहयोग इस आयोजन को सफल बनाने में रहा सबकी मंगल कामना करते हुवे आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही आगामी जन्माष्टमी पर्व पर सभी भक्तों को भी शामिल होने की अपील की है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/CkhMZMO6zDG8IdQsfVBnJd