महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, मुख्य मंच पर प्रसिद्ध पार्श्व गायक सुरेश वाडेकर की होगी प्रस्तुति

देशभर से पहुंचे नागा बाबाओं, साधु-संत, महात्मा द्वारा निकाली गई भव्य शाही शोभायात्रा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– 12 फरवरी से प्रारंभ हुए दुनियाभर में ख्याति प्राप्त देश के पांचवे कुंभ के नाम से प्रसिद्ध राजिम कुंभ कल्प मेला का समापन आज 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर होगा। इस अवसर पर सुबह बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पुण्य स्नान कर अपने आप को धन्य किया। समापन अवसर पर सुबह देशभर से पहुंचे साधु-संत एवं विभिन्न अखाड़ों के नागा साधुओं की उपस्थिति में विशाल शोभायात्रा शाही स्नान के लिए निकाली गई।

यह शोभायात्रा सुबह 6.30 बजे संत समागम परिसर से निकली, जो नवापारा शहर और राजिम शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कुंभ मेला क्षेत्र में बने शाही कुंड में पहुंचकर शाही स्नान किया। महाशिवरात्रि के एक दिन पहले ही राजिम कुंभ कल्प में श्रद्धालु की भारी भीड़ देखी गई। 25 फरवरी को दोपहर बाद लोगों की भीड़ बढ़ती गई, जो रात होते होते अधिक हो गई। 

बता दे कि पर्व स्नान करने दूरदराज से पहुंचे श्रद्धालु एक दिन पहले ही राजिम नगरी में पहुंच जाते हैं। रात्रि कार्यक्रम देखकर तड़के सुबह स्नान पश्चात त्रिवेणी संगम में दीपदान कर भगवान श्री कुलेश्वरनाथ महादेव और भगवान श्री राजीव लोचन मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। सुबह से दोपहर तक श्रद्धालुओं की लाइन मंदिर से नदी के मध्यतक पहुंच गई। 

प्रसिद्ध बॉलीवुड पार्श्व गायक सुरेश वाडकर की होगी प्रस्तुति

राजिम कुंभ कल्प के समापन अवसर पर मुख्य मंच पर प्रतिदिन अंतर्राष्ट्रीय-राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। कुंभ कल्प के समापन अवसर पर बॉलीवुड पार्श्व गायक सुरेश वाडेकर के सुमधुर गीत सुनने मिलेगा। मुख्य सांस्कृतिक मंच पर रात्रि 9 बजे के बाद श्री वाडेकर जी की प्रस्तुति होगी।

इस लिंक से देखे लाइव

 

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/EmIwdJKezHHKmsjiabrwtK

यह खबर भी जरुर पढ़े

राजिम कुंभ कल्प में सुरक्षा को लेकर पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था, महाशिवरात्रि को लेकर तैयारियां पूरी

Related Articles

Back to top button